For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

सीकर के पलसाना रीको में टायर की फैक्ट्री में लगी भयानक आग, नेशनल हाइवे से दिखा रहा काले धुएं का बवंडर, जाने क्या है पूरा मामला…

02:17 PM Sep 29, 2024 IST | Sujal Swami
सीकर के पलसाना रीको में टायर की फैक्ट्री में लगी भयानक आग  नेशनल हाइवे से दिखा रहा काले धुएं का बवंडर  जाने क्या है पूरा मामला…

जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले के पलसाना इस स्थिति को में टायर की फैक्ट्री में लगी आग, भयानक आग से निकल रहा तेज काला धुआं जिसे देखने को आ रहे दूर दराज से आ रहे लोग. जाने क्या है पूरा माजरा..

Advertisement

टायरों की फैक्ट्री में लगी आग

राजस्थान के सीकर जिले के पलसाना में स्थित रीको इंडस्ट्रियल एरिया में एक टायर की फैक्ट्री में आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही रानोली पुलिस थाना मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिस पर चार दमकलों और पानी के टैंकरों द्वारा आग पर काबू पाया जा रहा है. फैक्ट्री में लगी आग इतनी तेज की मीलों दूर काला धुआं दिखाई दे रहा है.

धुआं मानो कोई बवंडर हो.

अभी तक आज किस वजह से लगी इसका कारण पता नहीं चला है. फिलहाल दमकल द्वारा आग पर काबू पाए जाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके बाद ही पता लग पाएगा कि कोई अनहोनी तो नहीं हुई है. पुलिस दलबल के साथ मौके पर मौजूद है. आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी वहां पर आ पहुंचे. जिस फेक्ट्री में ये आग लगी है वहां से निकल रहे ये धुआं मानो कोई बवंडर हो. इसे देखकर नेशनल हाइवे पर चल रहे लोगों में भय बना हुआ है.

.