For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Accident News: लालसोट-कोटा हाईवे पर बस और बोलेरो जीप में हुई तेज भिड़ंत, 6 लोग गंभीर घायल

11:10 PM Dec 10, 2024 IST | Dipendra Kumawat
accident news  लालसोट कोटा हाईवे पर बस और बोलेरो जीप में हुई तेज भिड़ंत  6 लोग गंभीर घायल

Accident News: सवाई माधोपुर में सुरवाल थाना क्षेत्र मंगलवार को भीषण हादसा हो गया. लालसोट कोटा हाईवे स्थित दुब्बी बनास के नजदीक एक बस और बोलेरो जीप आमने सामने टकरा गई, जिससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर एक की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जयपुर रेफर कर दिया.

Advertisement

दुब्बी बनास के पास हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, लालसोट-कोटा मेगा हाईवे स्थित दुब्बी बनास के नजदीक हुए हादसे में जीप में सवार वजीरपुर उपखंड सहायक अभियंता कार्यालय में तैनात अजय कुमार मीणा व अमित कुमार शर्मा सहित तीन अन्य व्यक्ति गंभीर घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर सूरवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सवाई माधोपुर जिला अस्पताल पहुंचाया.

बस छोड़कर भागा ड्राइवर

बस को छोड़कर भाग गया ड्राइवर, ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो जीप में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल कर सवाई माधोपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं दुर्घटना के बाद बस ड्राइवर मौके पर बस को छोड़कर फरार हो गया.

एक गंभीर घायल जयपुर रैफर

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में बोलेरो में सवार मोनू पुत्र हुकम सिंह मीणा, लखमी पुत्र बोदयाराम मीणा, अजय कुमार मीणा व रामफल पुत्र भम्मलराम मीणा निवासी खण्डीप व अमित कुमार शर्मा निवासी छोटी उदेई गंभीर घायल हो गए. जिनको सवाई माधोपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया. दिन में अजय कुमार मीणा की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने सवाई माधोपुर से जयपुर रैफर कर दिया.

.