होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

पुष्कर के कायाकल्प के लिए  RTDC अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ की मेहनत ला रही रंग, 15 फरवरी को जयपुर में होगी समीक्षा बैठक

06:07 PM Feb 13, 2023 IST | Jyoti sharma

तीर्थनगरी पुष्कर के कायाकल्प के लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम यानी RTDC के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ की मेहनत रंग ला रही है। अब विकास कार्यों पर चर्चा करने के लिए 15 फरवरी को जयपुर में एक समीक्षा बैठक होगी। इस बैठक की अध्यक्षता UDH मंत्री शांति धारीवाल करेंगे।

पुष्कर का होगा जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण

दोपहर 12 बजे प्रस्तावित यह बैठक राजस्थान विधानसभा में शांति धारीवाल के चेंबर में होगी। इसकी जानकारी देते हुए धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि पुष्कर के जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण और विकास के लिए  आयोजित बैठक में प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास विभाग, शासन सचिव, स्वायत शासन विभाग, जिला कलेक्टर अजमेर, आयुक्त अजमेर, विकास प्राधिकरण सचिव अजमेर, विकास प्राधिकरण निदेशक स्थानीय निकाय, उपखंड अधिकारी पुष्कर, मुख्य अभियंता आरयूआईडीपी, नगर नियोजक अजमेर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पुष्कर, सीनियर कंसल्टेंट अनूप बरतरिया हिस्सा लेंगे।

निगम अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि बैठक में पुष्कर के विकास के लिए 400 करोड़ रुपए से अधिक लागत के विकास कार्य के निर्माण चरणबद्ध तरीके से करवाए जाने पर चर्चा की जाएगी।

बता दें कि पुष्कर को तीर्थनगरी का कायाकल्प होना है इसके लिए RTDC अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव दिल्ली में ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से भी मुलाकात कर उन्हें अपना प्रस्ताव भेज चुके हैं। इसके अलावा विश्व के एक मात्र पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर भी अब नए रूप रंग में दिखेगा। 

पुष्कर में ये होने हैं विकास कार्य

1- पुष्कर प्रवेश की सभी दिशाओं में सप्तऋषियों के नाम पर 7 द्वार के निर्माण की मांग
2- आध्यात्मिक विकास केंद्र के निर्माण की मांग
3- सृष्टि की रचना से अब तक के विकास को दर्शाता हुआ एक म्यूजियम
4- पुष्कर सरोवर में पर्याप्त और शुद्ध जल की हर समय उपलब्धता, क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण
5- छोटे जलाशयों के निर्माण की मांग
6- किसानों के लिए सैंपल कृषि फार्म विकसित करने की मांग
7- श्री ब्रह्मा मंदिर में वेद मंदिर की स्थापना
8- ऋषिकेश और हरिद्वार की तर्ज पर गंगा आरती की शुरुआत की मांग
9- पुष्कर के पौराणिक इतिहास को दर्शाता हुआ सप्त ऋषि घाट पर लाइट एंड शो की शुरुआत

( इनपुट- नवीन वैष्णव)

Next Article