For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Rajasthan News: राजस्थान के एक फाइव स्टार होटल को मिली बम से उड़ने की धमकी, जयपुर की टीम कर रही सर्च ऑपरेशन

07:12 PM Nov 23, 2024 IST | Dipendra Kumawat
rajasthan news  राजस्थान के एक फाइव स्टार होटल को मिली बम से उड़ने की धमकी  जयपुर की टीम कर रही सर्च ऑपरेशन

Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के परिणाम के बीच एक बढ़ा मामला सामने आया है. प्रदेश के दिग्गज नेता किरोड़ीलाल मीणा की लोकसभा सीट सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा इलाके में बने पांच सितारा होटल सिक्ससेन्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिले में करीब 1 महीने पहले भी पांच सितारा होटल को ई-मेल पर बम से उड़ाने की घमकी मिली थी.

Advertisement

ई-मेल मैसेज पर मिली धमकी

जानकारी के अनुसार, जिले के पांच सितारा होटल सिक्ससेन्स को ई-मेल पर एक मैसेज आया जिसमें उनको बम से उढ़ाने की धमकी मिली थी. इस मैसेज के मिलते ही पूरे होटल में अफरा-तफरी मच गई और लोग भागने लगे. स्थिति को देखते हुए सवाईमाधोपुर से स्पेशल टीम को बुलाया गया. साथ ही फायर ब्रिगेड को भी होटल के अंदर तैनात किया गया है. पुलिस ने बताया कि अभी तक इस मामले को लेकर कोई खास जानकारी नहीं मिली है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह एक अफवाह है.

जयपुर से बुलाई स्पेशल टीम

चौथ का बरवाड़ा थाना से जुड़े मुकेश कुमार ने बताया कि अभी तक जो मेल आया था उसके अनुसार कोई भी विस्फोटक चीज नहीं मिली है. फिर भी ऐहतियात के तौर पर जयपुर से भी स्पेशल टीम को बुलाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लगातार मिल रही धमकिया

दरअसल राजस्थान में बम से उड़ाने की धमकियां लगातार मिल रही है. जिसमें स्कूल, एयरपोर्ट, हवाई जहाज, होटल ऐसे बड़े संस्थाओं को लगातार बम से उड़ाने की ई–मेल पर धमकी दी जा रही है. जिसके बाद प्रशासन और सर्च की टीमें सर्च ऑपरेशन में जुट रही है.

.