हादसा या आत्महत्या! 14 साल की लड़की की मौत, स्कूल से आते ही शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग से गिरी
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग अरिहंत अयाति की सबसे ऊंची 18वीं मंजिल से गिरकर 9वीं की छात्रा की मौत हो गई। 14 साल की लड़की के जमीन पर गिरते ही उसका सिर बुरी तरह से बिखर गया और उसकी मौत हो गई। यह पूरी घटना सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह घटना जोधपुर में गुरुवार को देवनगर इलाके में हुई। भाविका की मौत एक पहेली बन गई है। क्योंकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हादसा है या आत्महत्या। बताया जा रहा है कि डेढ़ घंटे पहले ही भाविका (14) को स्कूल में स्टेट लेवल जिम्नास्टिक अवार्ड मिला था। भाविका का एसजीएफआई में चयन हुआ था। एसजीएफआई में चयन होने से पहले भाविका बहुत खुश थी, लेकिन शाम करीब 4 बजे मौत से कुछ समय पहले वह स्कूल से आई थी। सीसीटीवी फुटेज में भाविका बैग रखकर लिफ्ट से छत पर जाती दिखी। भाविका जिस जगह से गिरी थी, वहां करीब 5 फीट की दीवार है।
सीसीटीवी फुटेज में खुश दिखी भाविका…
पुलिस बिल्डिंग के लोगों और परिजनों से जानकारी जुटा रही है। देव नगर पुलिस ने बताया कि भाविका पुत्री जानकीप्रसाद भट्टड़ राजमाता कृष्णाकुमारी स्कूल में कक्षा 9वीं में पढ़ती थी। मृतका भाविका पढ़ने में होशियार थी। गुरुवार को ही उसे स्कूल में सम्मानित भी किया गया था। स्कूल में कार्यक्रम में उसे स्टेट लेवल जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के अवॉर्ड मिले थे। दाेपहर करीब 3:30 के आसपास वह स्कूल से घर पहुंची। इसके बाद भाविका ने घर आते ही बैग और मैडल रखे। भाविका के घर में काम करने वाली से कहा कि खाना गर्म करके रखना 10 मिनट में वापस आती हूं। इसके बाद वह लिफ्ट से छत पर जाती दिख रही है। इसमें वह बहुत खुश नजर आ रही है और उछलकूद भी कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार गुरुवार करीब 4:03 बजे छत पर जाती है और 4:05 बजे गिरकर मौत हो जाती है। पुलिस को बिल्डिंग के लोगों ने बताया कि भाविका रोजाना छत पर 10 मिनट के लिए जाती थी। भाविका जिम्नास्ट की खिलाड़ी होने से वह यहां प्रैक्टिस भी करती थी। आशंका है कि इसी दौरान पैर फिसलने से नीचे गिर गई हो।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरने से पहले मौत की आशंका
सीसीटीवी फुटेज में जिस तरह से भाविका गिरती दिख रही है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि भाविका की गिरने से पहले ही मौत हो चुकी थी। भाविका को कार्डियक अरेस्ट की आशंका है। पुलिस ने बताया कि स्कूल से लौटते समय बस में दोस्तों से भी बात की तो बताया कि वह बहुत खुश थी। ऐसे में हो सकता है भाविका को खुशी में कार्डियक अरेस्ट आया हो। हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद सच सामने आएगा।
भाविका पढ़ाई में अव्वल थी, टीवी-मोबाइल नहीं देखती…
परिजनों ने बताया कि भाविका का दिमाग भी बहुत शार्प था। भाविका के 8वीं में 98 प्रतिशत आए थे। वह पढ़ाई को लेकर बहुत सीरियस थी और टीवी और मोबाइल नहीं चलाती थी। पढ़ाई और जिम्नास्टिक में ही कैरियर बनाने की बात माता-पिता से कही थी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।