होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

5वीं बोर्ड में 97.30 फीसदी छात्र हुए पास, बोर्ड परीक्षाओं की पहली सीढ़ी पर भी बेटियां अव्वल

08:02 AM Jun 02, 2023 IST | Supriya Sarkaar
97.30 percent students passed in 5th board, daughters topped even on the first step of board exams

जयपुर। प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन यानि 5वीं बोर्ड परीक्षा में 97.30 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने गुरुवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में इस परीक्षा का परिणाम जारी किया। 5वीं बोर्ड परीक्षा में भी बालिकाओं ने बाजी मारी है। परीक्षा में 97.50 प्रतिशत बालिकाएं पास हुई हैं जबकि बालकों का पास प्रतिशत 97.13 प्रतिशत रहा है। 

इस वर्ष परीक्षा परिणाम में 2 प्रतिशत सेप्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन यानि 5वीं बोर्ड परीक्षा में 97.30 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने गुरुवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में इस परीक्षा का परिणाम जारी किया। 5वीं बोर्ड परीक्षा में भी बालिकाओं ने बाजी मारी है। परीक्षा में 97.50 प्रतिशत बालिकाएं पास हुई हैं जबकि बालकों का पास प्रतिशत 97.13 प्रतिशत रहा है। 

इस वर्ष परीक्षा परिणाम में 2 प्रतिशत से ज्यादा का सुधार हुआ है। गत वर्ष 5 वीं परीक्षा का परिणाम 95.37 रहा था। हालांकि कक्षा 7 तक के विद्यार्थी को फेल न करने के नियम के चलते इस परीक्षा में कोई विद्यार्थी फेल नहीं हुआ है, पूरक आए छात्रों को पूरक परीक्षा के बाद अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। परिणाम शाला दर्पण पोर्टल के 5वीं - 8वीं पेज के रिजल्ट टैब में उपलब्ध है।

मंत्री ने की विद्यार्थियों से बात 

परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। डाॅ. कल्ला ने कहा कि परीक्षा परिणाम में बालिकाएं अव्वल रही हैं। शिक्षा मंत्री ने परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद पांचवी कक्षा के छात्र निशांत नाथ बीकानेर एवं फैज़ अंसारी को दूरभाष पर बात की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

2 लाख 71 हजार को मिली A ग्रेड 

5वीं बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष कुल 14 लाख 68 हजार 130 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। इनमें 7 लाख 67 हजार 357 छात्र एवं 7 लाख 772 छात्राएं थीं। सर्वाधिक 1 लाख 28 हजार 687 परीक्षार्थी जयपुर जिले से शामिल हुए। वहीं न्यूनतम 19 हजार 131 ने जैसलमेर जिले में परीक्षा दी। परीक्षा में कुल 14 लाख 28 हजार 553 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए है। 

इनमें 7 लाख 45 हजार 316 छात्र और 6 लाख 83 हजार 237 छात्राएं शामिल हैं। कुल परीक्षार्थियों में से 2 लाख 71 हजार 679 परीक्षार्थियों को A ग्रेड मिली है। 7 लाख 77 हजार 769 को B व 3 लाख 68 हजार 817 परीक्षार्थियों ने C ग्रेड प्राप्त की है। 10 हजार 288 परीक्षार्थियों को D ग्रेड मिली है। 37 हजार 92 परीक्षार्थी पूरक घोषित हुए है। कुल 2485 परीक्षार्थियों परिणाम रोका गया है। जिसे बाद में जारी किया जाएगा।

(Also Read- RBSE 5th Result 2023: राजस्थान 5वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी)

Next Article