होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

साल 2023 में फिर बढ़ेगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी! 4 फीसदी तक बढ़ सकता है महंगाई भत्ता

09:43 PM Dec 04, 2022 IST | Sunil Sharma

7th Pay Commission: अगर आप भी सरकारी कर्मचारी है तो जल्दी ही आपके लिए खुशखबरी आ सकती है। भारत सरकार के श्रम मंत्रालय (Labour Ministry) ने महंगाई के नए आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के आधार पर अब महंगाई भत्ता (D.A.) बढ़ने का रास्ता साफ हो गया है। जल्दी ही सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर बढ़े हुए डीए की घोषणा की जा सकती है।

AICPI इंडेक्स में हुई 1.2 अंक की बढ़ोतरी

श्रम मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर के एआईसीपीआई इंडेक्स में 1.2 प्वाइंट की बढ़त हुई है। जुलाई के बाद से इन आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब नए बढ़ोतरी के बाद से सरकारी कर्मचारियों के लिए जल्दी ही डीए बढ़ने की घोषणा की जा सकती है।

कितना बढ़ेगा सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA)

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार जुलाई में सरकारी कर्मचारियों के डीए को 4 फीसदी बढ़ाकर 38 फीसदी किया गया था। अब नए आंकड़े आने के बाद से फिर 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। इस तरह उनकी सैलरी में कुल 42 प्रतिशत डीए हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि सभी गवर्नमेंट एम्प्लॉईज के लिए वर्ष में दो बार डीए की दर रिवाईज की जाती है। इस वर्ष जनवरी 2022 और जुलाई 2022 में डीए बढ़ाने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब जनवरी 2023 में भी डीए बढ़ाया जाएगा।

क्या है AICPI इंडेक्स

यह वास्तव में एक सरकारी आंकड़ा (Index) है जिसके आधार पर महंगाई दर को मापा जाता है। प्रत्येक माह के अंतिम दिन श्रम मंत्रालय AICPI (All India Consumer Price Index) के आंकड़े जारी करता है। इन्हीं के आधार पर सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह रिवाईज की जाती है।

Next Article