होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

सरकारी कर्मचारियों की मौज, महंगाई भत्ते में हुई फिर बढ़ोतरी, जानिए कितनी बढ़ कर मिलेगी सैलरी

7th Pay Commission: सरकार द्वारा महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के फैसले का लाभ देश के लगभग 62 लाख पेंशनधारकों और 50 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा।
03:13 PM Sep 28, 2022 IST | Sunil Sharma

7th Pay Commission: केन्द्रीय केबिनेट की आज हुई मीटिंग में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है। केबिनेट के इस निर्णय के बाद केन्द्रीय कर्मचारियों का डीए 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है। सरकार के इस फैसले का लाभ देश के लगभग 62 लाख पेंशनधारकों और 50 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा।

1 जुलाई 2022 से मिलेगा एरियर

केबिनेट द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (DA) एक जुलाई 2022 से मिलेगा। सरल शब्दों में कहें तो केन्द्रीय कर्मचारियों को अक्टूबर माह में मिलने वाली सितंबर माह की सैलरी के साथ ही जुलाई और अगस्त माह का बढ़ा हुआ एरियर भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: SBI ने दिया करोड़ों ग्राहकों को झटका, नए नियम के चलते जेब होगी ढीली

पिछले डेढ़ साल में दुगुना हुआ महंगाई भत्ता (DA)

गत वर्ष तक केन्द्रीय कर्मचारियों को कुल सैलरी का 17 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता था। इस डीए को पिछले डेढ़ वर्ष में ही तीन बढ़ा कर 17 से 34 फीसदी कर दिया गया। महंगाई भत्ते में आखिरी बार मार्च 2022 में बढ़ोतरी की गई थी और उस समय डीए 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया था। अब फिर एक बार 4 फीसदी बढ़ाने से कुल डीए 38 फीसदी हो जाएगा।

इस तरह बढ़ता है डीए

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वर्ष की प्रत्येक छमाही के आंकड़ों के आधार पर सरकारी कर्मचारियों के वेतन में डीए बढ़ाने की अनुशंसा की जाती है। इस वर्ष जून में इंडेक्स बढ़कर 129.2 प्वॉइंट हो गया था जिसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया।

यह भी पढ़ें: पूरे देश में 2.4 करोड़ Ration Card हुए रद्द, अभी भी 70 लाख पर लटकी है तलवार

कितनी बढ़ेगी सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह

किसी भी कर्मचारी का डीए उसकी बेसिक सैलरी के आधार पर केल्कुलेट की जाती है। इसकी गणना निम्न प्रकार से होती है-

न्यूतनम बेसिक सैलरी पर कितना बढ़ेगा डीए

सरकारी कर्मचारी की बेसिक तनख्वाह – 18,000 रुपए
पुराना महंगाई भत्ता (34%) – 6210 रुपए प्रति माह
नया महंगाई भत्ता (@38% की दर से) – 6840 रुपए प्रति माह
कितना बढ़ा मासिक महंगाई भत्ता – 6840-6120 = 720 रुपए प्रति माह
सालाना तनख्वाह में होने वाली बढ़ोतरी – 720 x 12= 8,640 रुपए

यह भी पढ़ें: अब UMANG App पर Aadhaar कार्ड से जुड़ी ये चार सर्विस भी घर बैठे ले सकेंगे

न्यूतनम बेसिक सैलरी पर कितना बढ़ेगा डीए

सरकारी कर्मचारी की अधिकतम बेसिक तनख्वाह – 56,900 रुपए
बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (38% होने के बाद) – 21,622 रुपए प्रति माह
पहले मिल रहा महंगाई भत्ता (34% होने के बाद) – 19,346 रुपए प्रति माह
कितना बढ़ा मासिक महंगाई भत्ता – 21,622 – 19,346 = 2,276 रुपए प्रति माह
सालाना तनख्वाह में होने वाली बढ़ोतरी – 2276 x 12= 27,312 रुपए

Next Article