For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

MJRP यूनिवर्सिटी का 7वां दीक्षांत समारोह, 1500 से अधिक को मिली डिग्री, अवनी लेखरा को मिली मानद उपाधि

12:22 PM Jan 29, 2023 IST | Supriya Sarkaar
mjrp यूनिवर्सिटी का 7वां दीक्षांत समारोह  1500 से अधिक को मिली डिग्री  अवनी लेखरा को मिली मानद उपाधि

जयपुर। अचरोल में महात्मा ज्योतिराव फुले विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के अचरोल कैम्पस में शनिवार को आयोजित किया गया। जिसमें 3 पद्मश्री शख्सियत को पीएचडी की मानद उपाधियां प्रदान की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा रहे।

Advertisement

इन्हें मिली उपाधियां 

इस समारोह में पद्मश्री से सम्मानित हरियाणा के प्रसिद्ध समाजसेवी ओम प्रकाश गांधी (बालिका शिक्षा), जयपुर में रहने वाली पैरालम्पिक में गोल्ड मैडल विजेता पद्मश्री अवनि लेखरा और बनारस के प्रसिद्ध ठुमरी गायक और सितार वादक पद्मश्री पंडित शिवनाथ मिश्र को पीएचडी की मानद उपाधि से नवाजा गया।

इस समारोह को लेकर विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने बताया कि शनिवार को हुए इस दीक्षांत समारोह में 1500 से ज्यादा पोस्ट ग्रेजुएट और ग्रेजुएट विद्यार्थियों को डिग्री दी गई और 25 शोधकर्ताओं को पीएच.डी. उपाधि प्रदान की गई। इनके अलावा वि.वि के 75 मेधावी टॉपर स्टूडेंट्स को गोल्ड, 65 स्टूडेंट्स को सिल्वर मेडल और 11 स्टूडेंट्स को चेयरपर्सन एक्सीलेंस अवार्ड दिए गए। कार्यक्रम के समापन पर चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने कार्यक्रम में पधारे सभी आगंतुकों और अतिथियों के धन्यवाद भी दिया।

शान-ए-मौसिक़ी में झूमे छात्र 

दीक्षांत समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम शान-ए-मौसिक़ी का भी आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के अलग-अलग विभागों की टीमों ने अपनी थीम पर आधारित प्रस्तुतियां दी। साथ ही विजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया गया। पद्मश्री पंडित शिवनाथ मिश्र के बेटे देवव्रत मिश्रा ने सितार वादन किया और तबले पर गुलाम गौस ने संगत की। वहीं कुछ बैंड कलाकारों ने बॉलीवुड गाने भी गाएं। इस दौरान स्टूडेंट्स अपने-आप को झूमने से रोक नहीं पाए ।

(Also Read- परीक्षा पुलिस प्रशासन की, सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती का स्थगित पेपर आज)

.