होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

1 साल में 769.33% का रिटर्न, स्टॉक स्प्लिट को लेकर कंपनी ने तय की रिकॉर्ड डेट

01:34 PM Mar 31, 2023 IST | Mukesh Kumar

आईएफएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (IFL Enterprises Ltd) ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। तकड़े मुनाफे के चलते कंपनी बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। शुक्रवार को आईएफएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर 3.35% के साथ ओपन हुआ है।

यह खबर भी पढ़ें:-5 दिनों में अचानक 35 % चढ़ गया ये शेयर, खुशी से झूम उठे निवेशक, कंपनी का मार्केट कैप 190 करोड़ पहुंचा

कंपनी ने किया रिकॉर्ड डेट तय

शेयर मार्केट को जानकारी में कंपनी ने कहा- आईएफएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के निदेशक ने 30 मार्च 2023 को आयोजित बैठक में स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट को मंजूरी दे दी है। स्टॉक स्प्लिट के अनुसार इस शेयर को 10 भागों में बांटा जायेगा। वहीं स्टॉक स्प्लिट को लेकर रिकॉर्ड डेट 21 अप्रैल 2023 को तय किया है। वहीं कंपनी ने बोनस इक्विटी शेयरों को जारी करने का भी अनाउंसमेंट कर दिया है। वहीं कंपनी अपने निवेशकों को 4 शेयरों पर 1 बोनस शेयर देने का ऐलान कर दिया है।

प्राइस हिस्ट्री
बता दें कि 14 मई 2020 को आईएफएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रति शेयर की कीमत 4 रुपए थी, जो वर्तमान में बढ़कर 158.65 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। पिछले तीन साल में यह शेयर अपने निवेशकों को 2000% छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में इस शेयर में 756.64% का तकड़ा रिटर्न दिया है और YTD 2023 में इसमें 8.55% की वृद्धि हुई है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 187.20 रुपए और 52-सप्ताह के निचले स्तर 18.52 को टच कर लिया था।

जानिए क्या काम करती है कंपनी?
आईएफएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड का कारोबार पेपर ट्रेडिंग इंडस्ट्री से जुड़ा है। इसका मार्केट कैप 279.43 करोड़ रुपये है। यह स्टॉक- अन्य फाइनेंस इंस्ट्रूमेंट्स को खरीदने और बेचने के व्यापार करती है। इसके साथ ही कंपनी कई प्रकार के पेपर और उससे जुड़े सामान डिस्ट्रीब्यूट करती है।

Next Article