होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

भ्रष्टाचार के आरोपी कुंजीलाल को UDH से हटाया, राजे से फटकार खाने वाली कलेक्टर को भी बदला, इन IAS को मिली नई जिम्मेदारी

राज्य सरकार ने सोमवार को प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल करते हुए 74 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादले कर दिए।
07:57 AM May 16, 2023 IST | Anil Prajapat

IAS Transfer : जयपुर। राज्य सरकार ने सोमवार को प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल करते हुए 74 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादले कर दिए। यूडीएच से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी द्वारा आईपीसी की धारा 120 बी में आरोपी बनाए गए यूडीएच सचिव कुंजीलाल मीणा को इस विभाग से हटा कर महानिदेशक इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, जयपुर लगाया है। टी रविकांत को यूडीएच की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद यह चर्चा थी कि सरकार मीणा को एपीओ कर सकती है, लेकिन फिलहाल उनका विभाग बदला गया है।

कार्मिक विभाग की ओर से सोमवार को दो अलग-अलग सूचियां जारी की गईं। पहली सूची में नए जिलों के 15 विशेषाधिकारियों (ओएसडी) के नाम हैं, जबकि दूसरी सूची 59 आईएएस अधिकारियों के ट्रासंफर की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 19 नए जिले बनाने की घोषणा के बाद जयपुर व जोधपुर को छोड़कर इनमें पहली बार अधिकारी लगाए गए हैं। इन 15 नए जिलों में आईएसएस अधिकारियों को ओएसडी लगाया गया है। 

एडि. एसपी बजरंग सिंह करेंगे जांच

उदयपुर में जमीन कन्वर्जन मामले में 12 लाख रुपए के घूसकांड में एसीबी ने यूडीएच के प्रमुख सचिव रहे कुं जीलाल मीणा, जेएस मनीष गोयल, अनुभाग अधिकारी हरिमोहन और दलाल लोके श जैन पर दर्ज मामले में एडि. एसपी बजरंग सिंह और इंस्पेक्टर रघुवीर शरण को जांच सौंपी गई है।

वसुंधरा राजे से फटकार खाने वाली झालावाड़ कलेक्टर को भी बदला

तबादला सूची में दो संभागीय आयुक्त को भी बदला गया है। डॉ.प्रतिभा सिंह को संभागीय आयुक्त, कोटा और चौथी राम को संभागीय आयुक्त, अजमेर लगाया गया है। वहीं, आलोक रंजन को कलेक्टर झालावाड़, पुखराज सेन को अलवर, अरुण पुरोहित को बाड़मेर, डॉ. भारती दीक्षित को अजमेर, डॉ. खुशाल यादव को झुंझुनूं और लोकबंधु को कलेक्टर भरतपुर लगाया गया। बता दें, भारती दीक्षित की कार्यशैली को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हाल ही में नाराजगी जाहिर की थी। वहीं अलवर में भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने वाले डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को जिम्मेदारी फिर से दी गई हैं। 

सुबोध अग्रवाल को जलदाय के साथ जल संसाधन का भी जिम्म

जेडीए आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे रवि जैन की शिकायत उच्च स्तर तक पहुंचने के बाद इन्हें शासन सचिव एवं आयुक्त, पंचायतीराज, जयपुर लगाया गया है। उनकी जगह जोगाराम को जेडीसी की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं, खान एवं पेट्रालियम और जलदाय विभाग में एसीएस सुबोध अग्रवाल से खान एवं पेट्रोलियम विभाग ले लिया गया है। अब वे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जल संसाधन का काम देखेंगे। आरटीएच बिल के विरोध में हुए आंदोलन में डॉक्टर्स के सरकार को गुमराह करने का आरोप झेल रहे डॉ. पृथ्वी राज को भी चिकित्सा विभाग से हटाकर शासन सचिव, कृषि विभाग लगाया गया है।

प्रस्तावित नए जिलों में 15 विशेषाधिकारी 

राज्य सरकार ने पहली बार नए जिलों में 15 विशेषाधिकारी लगाए गए हैं। सूची में आईएएस राजेंद्र विजय को विशेषाधिकारी बालोतरा, हरजी लाल अटल को सांचौर, नम्रता वृष्णि को कु चामन-डीडवाना, खजान सिंह को के कड़ी, शुभम चौधरी को कोटपूतली-बहरोड़, पूजा कुमारी पार्थ को नीमकाथाना, अंजलि राजोरिया को गंगापुरसिटी, सीताराम जाट को अनूपगढ़, शरद मेहरा को डीग, डॉ. ओम प्रकाश बैरवा को खैरथल, जसमीत सिंह संधू को फलोदी, प्रताप सिंह को सलूंबर, डॉ. मंजू को शाहपुरा-भीलवाड़ा, रोहिताश्व सिंह तोमर को ब्यावर, अर्तिका शुक्ला को दूदू जिले की जिम्मेदारी दी गई है। 

जयपुर और जोधपुर के चार जिलों में नहीं लगाए OSD 

हालांकि जयपुर-उत्तर, जयपुर-दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम में कोई अधिकारी नहीं लगाया है। क्योकि यहां पर इन जिलों को अलग-अलग नहीं करने की मांग चल रही है और जयपुर व जोधपुर को एक ही रखने को लेकर मांग की जा रही हैं। 

आलोक गुप्ता होंगे राज्यपाल के प्रमुख सचिव

राज्य सरकार की ओर से जारी की गई आईएएस तबादला सूची में जयपुर जेडीए आयुक्त से लेकर सचिव तक बदल दिया गया। वहीं सरकार का फोकस आमजन की स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर जयपुर सहित प्रदेश में लंबे समय से विकास को लेकर लंबित चल रही योजनाओं को पूरा करने पर रहेगा। इसी के चलते सरकार ने चुनावी साल में डॉ.जोगाराम को आयुक्त और नलिनी कठोतिया को सचिव जेडीए लगाया हैं। अजय सिंह राठौड़ को निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर, अक्षय गोदारा को आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्मार्ट सिटी लिमिटेड लगाया हैं। वहीं स्वास्थ्य पर फोकस करते हुए अनुभवी आईएएस अधिकारियों को जिम्मा दिया है।

तबादलों के बाद इन आईएएस को मिली यह नई जिम्मेदारी

1.वीनू गुप्ता- अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य,एससएमई

2. डॉ. सुबोध अग्रवाल- अति. मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जल संसाधन

3. शुभ्रा सिंह- अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण

4.कुंजी लाल मीणा- महानिदेशक, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर

5.आलोक गुप्ता- प्रमुख सचिव राज्यपाल

6. दिनेश कुमार- प्रमुख शासन सचिव, सामान्य प्रशासन मंत्रिमंडल

7. सुबीर कुमार- प्रमुख शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समवन्य

8. नवीन जैन- शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग एवं पंचायती राज प्रारंभिक शिक्षा विभाग

9. डॉ. पृथ्वीराज- शासन सचिव, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग

10.भानु प्रकाश एटूरू-शासन सचिव, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग

11. रवि जैन- शासन सचिव एवं आयुक्त, पंचायती राज, जयपुर

12. डॉ. जोगाराम- आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण

13. भंवरलाल मेहरा- रजिस्ट्रार, सरदार पटेल विश्वविद्यालय पुलिस सुरक्षा एवं आपराधिक न्याय जोधपुर

14. जितेंद्र कुमार उपाध्याय शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पंचायती राज महिला एवं बाल विकास बाल विकास विभाग जयपुर

15. सुधीर कुमार शर्मा- प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एव विनियोजन निगम रीको एवं पदेन आयुक्त दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर जयपुर

16. डॉ. प्रतिभा सिंह- संभागीय आयुक्त, कोटा

17. चौथी राम मीणा- संभागीय आयुक्त, अजमेर

18.- महेश चंद्र शर्मा- शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग एवं परियोजना निदेशक,आरयूआईडीपी

19. चित्रा गुप्ता- विशिष्ट शासन सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग एवं पंचायती राज विभाग प्रारंभिक शिक्षा जयपुर

20. घनेंद्र भान चतुर्वेदी- भू प्रबंध आयुक्त एवं पदेन निदेशक

21. करण सिंह- सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर

22. विश्राम मीणा- निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं पदेन शासन सचिव पंचायती राज विभाग

23. डॉ. जितेंद्र सोनी- मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन

24. विश्व मोहन शर्मा- विशिष्ट शासन सचिव, गृह विभाग

25. लक्ष्मण सिंह कुड़ी- आयुक्त, उद्यानिकी

26. नलिनी कठोतिया- सचिव, जयपुर विकास प्राधिकरण

27. राजेंद्र सिंह शेखावतअतिरिक्त महानिदेशक, एचसीएम रीपा एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव प्रशिक्षण

28. मेघराज सिंह रतनू- पंजीयक, सहकारिता विभाग जयपुर

29. अनुप्रेणा सिंह कुं तलविशिष्ट शासन सचिव, प्रशासन सुधार एवं समवन्य व जन अभियोग निराकरण मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग

30. शक्ति सिंह राठौड़- विशिष्ट शासन सचिव, देवस्थान विभाग जयपुर

31. नकाते शिवप्रसाद मदनआयुक्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं खाद्य सुरक्षा व औषधी नियंत्रण आयुक्तालय, जयपुर

32. हरिमोहन मीणा- निदेशक, पब्लिक सर्विसेज एवं पदेन सहयोग शासन सचिव जन अभियोग निराकरण विभाग

33. प्रेमसुख विश्नोई- निदेशक, मत्स्य विभाग

34. टीकम चंद बोहरा- सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर

35. अंशदीप- महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक अजमेर

36. आलोक रंजन- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, झालावाड़

37. महावीर प्रसाद मीणा- प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य भंडारण निगम जयपुर

38. पुखराज सेन- जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, अलवर

39. अरुण कुमार- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर

40. अजय सिंह राठौड़- निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर

41. डॉ.भारती दीक्षित- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, अजमेर

42. डॉ.खुशाल यादव- जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, झुंझनूं

43. लोकबंधु- जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, भरतपुर

44. डॉ. घनश्याम- आयुक्त, श्रम विभाग जयपुर

45. श्वेता चौहान- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भिवाड़ी

46. अक्षय गोदारा- आयुक्त, नगर निगम जयपुर हेरिटेज एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्मार्टसिटी लिमिटेड

47. डॉ. सौम्या झा- मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं मुख्य परिचालन प्रबंधक, राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद जयपुर

48. अपर्णा गुप्ता- मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदयपुर स्मार्टसिटी लिमिटेड उदयपुर

49. उत्साह चौधरी- संयुक्त शासन सचिव, गृह विभाग जयपुर

50. मयंक मनीष- आयुक्त, टीएडी उदयपुर

51. कनिष्क कटारिया- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अलवर

52. राहुल जैन- मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजसमंद

53. सलोनी खेमका- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद उदयपुर

54. ऋषभ मंडल- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद करौली

55. गिरधर- आयुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण

56. सुश्री धिगदे स्नेहल नाना- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद चित्तौड़गढ़

57. ललित गोयल- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर

58. सिद्धार्थ पालानीचामी- उपखंड अधिकारी, माउंट आबू

59. सुश्री प्रतिभा वर्मा- उपखंड अधिकारी, गिर्वा उदयपुर 

इनको अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली 

वहीं शुभ्रा सिंह को मुख्य आवासीय आयुक्त नई दिल्ली, टी रविकांत को प्रमुख शासन सचिव,नगरीय विकास व आवासन विभाग और संदेश नायक को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमि.एवं निदेशक पेट्रोलियम उदयपुर को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:-चुनाव में दो मर्तबा हार चुके 30 दिग्गजों की टिकटों पर लटकी तलवार

Next Article