सिर्फ 37000 हजार में मिल रहा है 70 हजार का iPhone 13, जानिए कब तक चलेगी सेल
भारतीय बाजार में सितंबर 2022 में iphone 14 लॉन्च होने के बावजूद भी iPhone 13 का क्रेज बरकरार है। अगर आपने भी iphone 13 खरीदने का प्लान कर रहे है तो यह खबर आपके काम की है। बता दें कि यह आईफोन वर्तमान में भारतीय बाजार में 40 हजार रूपए से कम कीमत में मिल रहा है। इस आईफोन पर अबतक का सबसे बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। आइए जानते है कि इतना सस्ता यह आईफोन कहां मिल रहा है।
iPhone 13 सस्ता कब तक खरीद सकते है
Flipkart पर अभी बिग बचत धमाल सेल चल रही है। इस सेल में आप सस्ता आईफोन खरीद सकते है, यह सेल 6 जनवरी से लेकर 8 जनवरी 2023 तक चलेगी। इस सेल में आईफोन सहित कई प्रोडक्ट पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह iPhone 13 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रहा है। इस सेल में 69,900 की कीमत वाला iPhone 13 128GB स्टोरेज वेरिएंट पूरे 7901 रुपये की छूट के साथ सिर्फ 61,999 रुपये में मिल रहा है। लेकिन एक्सचेंज ऑफर के जरिए इस स्मार्टफोन को आप सस्ती कीमत में खरीद सकते है।
इस सेल में आप बचा सकते है 32,401 रुपए
बता दें कि इस आईफोन पर 23000 रूपए तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। यदि आपके पास पुराना फोन है तो आप एक्सचेंज का लाभ उठा सकते है। इसके साथ ही बैंक ऑफर का फायदा उठाकर आप इस फोन पर 1500 रूपए तक की छूट पा सकते है। यदि आप दोनों ऑफर का लाभ उठाने में कामयाब रहते है तो iPhone 13 128GB स्टोरेज वेरिएंट को मात्र 37,499 रुपए में खरीद सकते है।
जानिए Apple iPhone 13 के खास फीचर्स
Apple iPhone 13 फुल-एचडी के साथ 6.1 इंच के SUPER RETINA XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 12 एमपी मेन लेंस और 12 एमपी अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सिस्टम है। फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए इसमें 12 एमपी का सिंगल कैमरा है। फोन Apple A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है, जिसे 4GB रैम और 128 जीबी बेस स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।