7 गायकों ने गाया 'दिल जश्न बोले', वर्ल्ड कप 2023 थीम सॉन्ग आउट, रणवीर सिंह के साथ यह कलाकार आए नजर
ICC World Cup Anthem: विश्वभर में वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है। भारतीय टीम अपने पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी। इसी बीच वर्ल्ड कप 2023 का एंथम सॉन्ग भी रिलीज कर दिया गया है।
इस सॉन्ग में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा भी नजर आ रही हैं। आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस थीम सॉन्ग का वीडियो पोस्ट किया है।
रणवीर सिंह, धनाश्री वर्मा
इस वीडियो को आईसीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है। जिसमें रणवीर सिंह, धनाश्री वर्मा डांस करते नजर आ रहे हैं. एंथम सॉन्ग का नाम "दिल जश्न बोले" है। एंथम की बात करें तो इसे श्लोक लाल और सवेरी वर्मा ने लिखा है। इस थीम सॉन्ग को बुधवार को लॉन्च कर दिया गया है। गाने का नाम 'दिल जश्न बोले' है।
7 गायकों ने मिलकर गाया
वही इसका म्यूजिक मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने दिया है। इस गाने को कुल 7 गायकों ने मिलकर गाया है. इसमें प्रीतम, नकाश अजीज, श्रीराम चंद्रा, अमित मिश्रा, जोनिता गांधी, अकासा, चरण के नाम शामिल हैं। चरण ने रैप भी लिखा है।
एंथम सॉन्ग में नजर आने के बाद चर्चा
युजवेंद्र चहल को भले ही टीम इंडिया में मौका नहीं मिला हो, लेकिन वर्ल्ड कप एंथम में उनकी पत्नी धनश्री नजर आ रही हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने से चूक गए पति चहल इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। वह वहां शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वर्ल्ड कप के बाद उनकी टीम में वापसी हो सकती है। धनाश्री एक डांसर हैं और उनका बॉलीवुड से गहरा नाता है। एंथम सॉन्ग में नजर आने के बाद वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं।