For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

6 साल की मीरा ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, नेशनल पैन्चेक सिलाट प्रतियोगिता में दिखाया अपना टैलेंट

01:10 PM Jan 20, 2023 IST | Supriya Sarkaar
6 साल की मीरा ने जीता ब्रॉन्ज मेडल  नेशनल पैन्चेक सिलाट प्रतियोगिता में दिखाया अपना टैलेंट

नांदेड़ । महाराष्ट्र के नांदेड़ के मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी स्टेडियम में राष्ट्रीय पैनकेक सिलाट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से बच्चों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में राजस्थान की 6 साल की मीरा पारीक ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर राज्य और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। नांदेड़ में हुई इस 10वीं नेशनल पैन्चेक सिलाट प्रतियोगिता में कुल 1400 बच्चों ने भाग लिया था।

Advertisement

इस प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 16 जनवरी तक किया गया। इसमें राजस्थान के कुल 31 बच्चों ने भाग लिया था। जिनमें से 13 बालिकाएं और 18 बालकों ने पार्टिसिपेट किया। इसमें राजस्थान ने कुल 14 मेडल जीते हैं। इनमें 3 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर मेडल और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। वहीं राज्य की युवा खिलाड़ी मीरा पारीक ने भी अपना टैलेंट दिखाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न उम्र के बच्चों ने भाग लिया।

राजस्थान ने हासिल किए 14 मेडल 

इस प्रतियोगिता में राजस्थान के 14 बच्चों ने मेडल जीते हैं।

गोल्ड मेडल- तोशिक अहीर, आयुषी, नंदिनी जांगिड़

सिल्वर मेडल- शिप्रा शर्मा, अर्थ मोदी, पुलकित, लक्ष्य चौधरी, अंकित, तनुश्री सक्सेना

ब्रॉन्ज मेडल- मीरा पारीक, ज्योति चौधरी, करतार सिंह, सुदेश चौधरी, यश कुमावत

इन्होंने किया राजस्थान टीम का प्रशिक्षण  

इस प्रतियोगिता में राजस्थान के 31 बच्चों ने हिस्सा लिया। इनमें से 14 बच्चों ने जीत दर्ज करवाई। वहीं राजस्थान टीम का प्रशिक्षण महेश कायथ ने किया। बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन इण्डियन पैन्चेक सिलाट फेडरेशन की ओर से किया गया था।

(Also Read- टोंक की जुड़वा बहनों ने नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता गोल्ड, बनी राष्ट्रीय चैंपियन)

.