6 साल के बच्चे ने क्लास में शिक्षिका को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
नोरफोक । अमेरिका के वर्जीनिया में शुक्रवार दोपहर को चौंकाने वाली घटना हुई। जहां 6 साल के बच्चे ने अपनी क्लास में महिला टीचर को गोली मार दी। जिस शिक्षा के मंदिर में बच्चे शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं, वहां इस तरह की घटना होना हर किसी को चौंका रहा है। ऐसे में हर तरफ सवाल उठ रहे हैं कि ऐसा क्या हुआ कि छोटा सा बच्चा स्कूल में बंदूक लेकर आ गया और इस तरह की घटना को अंजाम दिया।
दरअसल हुआ यह कि छात्र और शिक्षिका के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान छात्र ने अपने बस्ते से बंदूक निकाली और गोली मार दी। इस घटना के बाद पूरे स्कूल में सन्नाटा पसर गया। इस मामले को लेकर न्यूपोर्ट न्यूज शहर की पुलिस और स्कूल प्रबंधन ने जानकारी दी कि शुक्रवार को कक्षा एक में पढ़ने वाले छात्र का शिक्षिका के साथ विवाद हुआ था।
गनीमत रही कि गोलीबारी की इस घटना में कोई छात्र जख्मी नहीं हुआ। लेकिन महिला टीचर गंभीर घायल हो गई। बता दें कि यह घटना वर्जीनिया के रिचनेक एलिमेंट्री स्कूल की है। इस घटना के बाद कक्षा के बाकी बच्चे रोने लग गए, चारों चरफ चीखें सुनाई देने गई थी। वहीं पुलिस प्रमुख स्टीव ड्रीयू ने बताया कि शिक्षिका की उम्र लगभग 30 वर्ष है। दोपहर बाद तक उसकी स्थिति में सुधार आया।
पुलिस ने बताया कि घटना के दिन बच्चा कक्षा में बंदूक लेकर आया था। वहीं पुलिस टीम इस जांच में जुटी है कि बच्चे को यह हथियार कहां से मिला। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में अधिक जानकारी नहीं दी।