For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

शादी समारोह से लौटते वक्त हुए 2 हादसों में गई 6 लोगों की जान

प्रदेश में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। दोनों ही हादसे शादी समारोह से लौटते वक्त हुए।
08:54 AM Feb 10, 2023 IST | Anil Prajapat
शादी समारोह से लौटते वक्त हुए 2 हादसों में गई 6 लोगों की जान

अजमेर। प्रदेश में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा अजमेर जिले के केकड़ी में हुआ, जिसमें मां, बेटा और बेटी की मौत हो गई। वहीं बांसवाड़ा में कार और डंपर की भिड़न्त में तीन लोगों की जान चली गई। दोनों ही हादसे शादी समारोह से लौटते वक्त हुए। जानकारी के अनुसार केकड़ी सदर थाना क्षेत्र में कार पलटने से चालक की पत्नी, बेटे व बेटी की मौत हो गई। केकड़ी सदर थान के एएसआई उगम सिंह ने बताया कि मीणों का नयां गांव निवासी भागचंद अपनी पहली पत्नी माया, दूसरी पत्नी अनिता, 4 वर्षीय बेटे राहुल, 7 वर्षीय बेटी किरण और भतीजी दिव्यांशी के साथ कार में प्रानहेड़ा में शादी समारोह में शिरकत करने गया था।

Advertisement

शादी से लौटने के दौरान देर रात पारा गांव के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई और लगभग दस फीट की खाई में जा गिरी। दुर्घटना के तुरंत बाद राहगीरों ने ग्रामीणों की सहायता से सभी को केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय भिजवाया, जहां माया और उसकी बेटी किरण को चिकित्सकों न मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल भागचंद उसके बेटे राहुल और दूसरी पत्नी अनिता को जएलएन अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। अजमेर में इलाज के दौरान राहुल ने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल भागचंद, अनिता और दिव्यांशी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। भागचंद की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। केकड़ी सदर थाना पुलिस नेदिलखुश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन के सुपुर्द कर दिए हैं।

एक माह पहले किया था नाता विवाह

जानकारी के मुताबिक घायल भागचंद ने अनिता से एक माह पूर्व ही नाता विवाह किया था। उसकी पूर्व पत्नी को भी इससे कोई एतराज नहीं था। कार को भागचंद चला रहा था और अनिता आगे बैठी थी। कार के एयरबैग खुलने के कारण दोनों की जान बच गई जबकि अन्य तीनों की मृत्यु हो गई।

डंपर से भिड़ी कार, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

बांसवाड़ा। जिले में सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र स्थित भूरा कुआं चौराहे के पास गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। दोपहर करीब 2 बजे हुए हादसे में डंपर ने कार को टक्कर मार दी। इसमें कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव कार में बुरी तरह से फंस गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से शवों को बाहर निकाला। थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में रखवाया है। पुलिस के मुताबिक, हादसे में कार सवार हंसमुख लाल (59) पुत्र मोहनलाल कलाल, जयेश कलाल (50) पुत्र मोहन लाल और रोहित (32) पुत्र भरत लाल की मौत हो गई। तीनों गुजरात के सुखसर गांव के रहने वाले थे और एक ही परिवार के थे। तीनों कार से गुजरात से बांसवाड़ा के दीप वाटिका में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। पुलिस ने बताया कि बांसवाड़ा से गुजरात के दाहोद की तरफ से एक कार आ रही थी। इसी दौरान भूरा कुआं के पास सामने आ रहे डंपर से कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में हंस मुखलाल, जयेश कलाल और रोहित की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को अलग कराया और तीनों शवों को कब्जे में लिया। वहीं डंपर चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

.