होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल महाकुंभ का 5वां दिन, बैडमिंटन, कराटे और बास्केटबॉल के मुकाबलों में दिखाया जोश

07:57 AM May 18, 2023 IST | Supriya Sarkaar
5th day of Emperor Prithviraj Chauhan Khel Mahakumbh, enthusiasm shown in badminton, karate and basketball matches

अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल महाकुंभ के 5वें दिन बुधवार को बैडमिंटन, कराटे एवं बास्केटबॉल खेलों के मुकाबले शुरू हुए। इनमें खिलाड़ियों ने जमकर जोश दिखाया। कराटे खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रीति चौधरी ने किया। इस अवसर पर कराटे संघ के अध्यक्ष रणवीर खुराना एवं डॉ. दीपक जैन उपाध्यक्ष, नगर निगम की नेताप्रतिपक्ष द्रोपती कोली, पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, कपिल सारस्वत, सुनील धानका भी उपस्थित रहे। 

इस दौरान विभिन्न ग्रुप कैटेगरी में लगभग 245 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। उपमहापौर नीरज जैन ने प्रतियोगिता का ब्यौरा पेश किया। इसी प्रकार बैडमिंटन खेल के शुभारंभ में मुख्य अतिथि धर्मेश जैन पूर्व चेयरमैन यूआईटी एवं विशिष्ट अतिथि अजय शर्मा रिटायर्ड जिला न्यायाधीश थे। बैडमिंटन की विभिन्न कैटेगरी में 268 खिलाड़ी शामिल हुए। सायंकालीन सत्र में आनंद सिंह राजावत, संदीप भार्गव, अरविंद शर्मा व जेपी शर्मा अतिथि के रूप में मौजूद रहे। 

कराटे में इनका प्रदर्शन रहा श्रेष्ठ 

7 वर्ष छात्रा वर्ग में परिणीता चौधरी प्रथम, प्रत्युषा द्वितीय एवं आभा तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार 7 वर्ष छात्र वर्ग में हर्षित प्रथम, रोहन द्वितीय एवं युवान तृतीय स्थान पर रहे। 8 वर्ष छात्रा वर्ग में हर्षिता प्रथम, मीनल जयमल द्वितीय एवं दिव्याश्री तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार 8 वर्ष छात्र वर्ग में यथार्थ प्रथम भावेश द्वितीय और प्रियांश तृतीय स्थान पर रहे। 10-11 वर्ष छात्रा वर्ग मानवी प्रथम, करतिशा द्वितीय और विदिशा तृतीय स्थान पर रहीं। 10-11 वर्ष छात्र वर्ग में धरांश प्रथम, तुषार द्वितीय तथा अभिनव तृतीय स्थान पर रहे। 

12 से 13 वर्ष 45 किलो छात्रा वर्ग में खुशी प्रथम, निया द्वितीय और भूमिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 12 वर्ष 35 किग्रा छात्रा वर्ग खुशी प्रथम, कीर्ति द्वितीय व विधि तृतीय पर रहीं। 12 से 13 वर्ष 45 किग्रा छात्र वर्ग में कृष्णा प्रथम, विश्वजीत द्वितीय एवं हेमंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 12 से 13 वर्ष 35 किग्रा छात्र वर्ग में पार्थ प्रथम, संचित द्वितीय, 12 से 13 वर्ष 45 किग्रा में अभिजीत प्रथम, प्रयास द्वितीय और देवेंद्र तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 12 से 13 वर्ष 45 किग्रा छात्रा वर्ग में स्तुति प्रथम, गुनश्री द्वितीय और निहारिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पटेल मैदान हुई बास्केटबॉल प्रतियोगिता 

सांयकालीन सत्र में बास्केटबॉल प्रतियोगिता के मुकाबले पटेल मैदान में हुए। बास्केटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद भागीरथ चौधरी, महापौर बृजलता हाड़ा, महेंद्र सिंह रलावता, पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत, पार्षद देवेंद्र सिंह, श्रवण कुमार, विक्रम तंबोली एवं कई पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। 

बैडमिंटन में इन्होंने जीते मुकाबले 

15 वर्ष बॉयज कैटेगरी में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बुधवार को कनन ने जय को 2-0 से, भविष्य ने अभिषेक को 2-0 से जयेश ने दीपेश को 2-1 से कनक मीणा ने सिद्धांत को 2-0 से हराया इसी प्रकार गर्ल्स 15 वर्षीय प्रतियोगिता में प्राची ने अक्षिता को 2-0 से, वर्तिका ने सुचिता को 2-0 से, धानवी ने तक्षिका को 2-1 से आध्या ने भूमि को 2-0 से हराया।

(Also Read- छात्रसंघ अध्यक्ष ने विश्वविद्यालय के कुलपति सचिवालय पर चढ़कर किया प्रदर्शन)

Next Article