2 साल में 560 % का रिटर्न, कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 873.60 करोड़ पहुंचा, अब 2 हिस्सों में होगा शेयरों का बंटवारा
दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Deep Industries Ltd) ने पिछले एक साल में अपने निवेशको को 44 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। शानदार मुनाफ के चलते यह स्मॉल कैप कंपनी अपने शेयरों के बंटवारे का बड़ा फैसला किया है। कंपनी अपने शेयरों को दो भागों में बांटने जा रही है। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने रिकॉर्ड डेट तारीख भी तय कर दिया है। आइए जानते है इस शेयर की प्राइस हिस्ट्री।
यह खबर भी पढ़ें:-5 दिनों में अचानक 35 % चढ़ गया ये शेयर, खुशी से झूम उठे निवेशक, कंपनी का मार्केट कैप 190 करोड़ पहुंचा
शेयर मार्केट में दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा है कि आने वाले समय में दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने शेयरों को 2 भागों में विभाजित कर सकती है। इसके बाद कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू घटकर आधी हो जायेगी। बता दें कि दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड स्टॉक स्प्लिट के लिए 10 अप्रैल 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
गुरुवार को दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Deep Industries Ltd) के एक शेयर का प्राइस 0.53 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 272.65 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि यह शेयर बुधवार शाम को 266.20 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। बीते एक साल की अवधि के दौरान इस शेयर ने 44 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। यह शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 322 रुपए है और सबसे कम लो
177.15 रुपए है।
जानिए इस शेयर की प्राइस हिस्ट्री
पिछले 2 साल की अवधि के दौरान दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 30 अप्रैल 2021 को इस कंपनी का शेयर 41.15 रुपए के भाव था। जो वर्तमान में बढ़कर 272.65 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। अगर उस अवधि के दौरान कोई भी निवेशक दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों पर 1 लाख का दांव खेलता तो आज वह 7 लाख का मालिक होता। इस कंपनी का मार्केट कैप 873.60 करोड़ रुपए है।