राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 55.55 प्रतिशत पानी, अभी तक आधा मानसून भी नहीं हुआ
राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 55.55 प्रतिशत पानी आ गया है. जबकि पिछले साल 4 जुलाई को मात्र 32.66 प्रतिशत पानी था. इस मानसून अब तक प्रदेश के 51 बांध लबालब हो गए हैं. प्रदेश के 160 सूखे बांधों में पानी की आवक हुई है. प्रदेश में 412 बांध आंशिक रूप से भरे हुए हैं.
24 घंटे के दौरान बांधों में 192.1 MQM पानी की आवक हुई है. वहीं कोटा संभाग को बांधों में कुल भराव क्षमता का 80.61 प्रतिशत पानी आ गया है. भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 50.45 प्रतिशत पानी है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 46.79 प्रतिशत पानी है.
बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 51.87 प्रतिशत पानी है. उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 34.12 प्रतिशत पानी है. जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 16.36 प्रतिशत पानी है.