होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस समेत पांच न्यायाधीश बने सुप्रीम कोर्ट के जज, CJI चंद्रचूड़ ने दिलाई शपथ

12:22 PM Feb 06, 2023 IST | Jyoti sharma

सुप्रीम कोर्ट को आज पांच नए जज मिल गए हैं। अब कोर्ट में जजों की कुल संख्या बढ़कर 32 हो गई है। CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने हाइकोर्ट के पांच नए जजों को उनके नए पद की शपथ दिलाई। सुप्रीम कोर्ट परिसर में ही यह शपथ ग्रहण समारहो आयोजित हुआ था। जिन जजों मे शपथ  ली है उनमें राजस्थान हाइकोर्ट के CJ पंकज मिथल, पटना हाईकोर्ट के CJ संजय करोल, मणिपुर हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस पी वी संजय कुमार, पटना हाइकोर्ट के जज अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद हाइकोर्ट के जज मनोज मिश्रा शामिल हैं।

राजस्थान, पटना, मणिपुर हाईकोर्ट में एक्टिंग जज घोषित

इन पांच न्यायाधीशों की नियुक्ति के साथ सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल संख्या बढ़कर 32 हो गई है, बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में अधिकतम 34 जज होते हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 13 दिसंबर 2022 को इन जजों के रूप में प्रमोट करने के लिए पांचों न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की थी।

जिसके बाद इनके नाम पर मंजूरी मिलते ही इन राजस्थान, पटना और मणिपुर हाइकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस की नियुक्ति कर दी गई थी। राजस्थान हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति तक जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव, पटना हाइकोर्ट में चक्रधारी शरण सिंह, मणिपुर हाइकोर्ट में एमवी मुरलीधरन को एक्टिंग जज बनाया गया है।

इस साल 9 जज होंगे रिटायर

इन पांच जजों के शपथ लेने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। जो कि इसकी अधिकतम संख्या से दो कम है। लेकिन इस साल ही सुप्रीम कोर्ट से 9 जज रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले जनवरी में न्यायाधीश सैयद अब्दुल नजीर सेवानिवृत्त हुए थे। अब इसके बाद मई महीने में 14 और 15 तारीख को जस्टिस दिनेश माहेश्वरी, एमआर शाह रिटायर हो जाएंगे। इसके बाद जून में 16, 17 और 29 तारीख को केएम जोसेफ, अजय रस्तोगी, वी रामसुब्रमह्णयम रिटायर होंगे। इसके बाद 8 जुलाई को जस्टिस कृष्ण मुरारी, 20 अक्टूबर को रविद्र भट्ट, 25 दिसंबर को संजय किशन कौल रिटायर होंगे।

Next Article