माइलेज के बाप हैं ये 5 स्कूटर, पेट्रोल पीते नहीं सिर्फ सूंघते हैं!
आप अगर पेट्रोल का टू व्हीलर खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बड़ी काम की है। आज हम आपके लिए लेकर आए ऐसे पांच टू व्हीलर जो माइलेज के बाप हैं। यह टू व्हीलर पेट्रोल को पीते नहीं बल्कि सूघंते-सूघंते ही हैं। पेट्रोल की कीमतें भी फिलहाल आसमान छू रही हैं। ऐसे में कम पेट्रोल खाने वाले टू व्हीलर काफी किफायती रहते हैं। अगर आप भी शानदार माइलेज देने वाले इन 5 स्कूटर में से कोई खरीदना चाहते हैं तो चलाने में खर्चा कम आएगा। आइए जानते हैं ज्यादा से ज्यादा माइलेज देने वाले 5 स्कूटर के बारे में।
YAMAHA FASCINO HYBRID 125
YAMAHA FASCINO HYBRID 125 में 125cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसके साथ ही माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप भी है। यह स्कूटर 68kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है। इसका पावरट्रेन 8.2PS/10.3Nm आउटपुट देता है। इस स्कूटर की कीमत 76,600-87,830 रुपए (एक्स-शोरूम) के करीब है।
यह खबर भी पढ़ें:-Maruti Suzuki Fronx SUV: भारतीय बाजार में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एसयूवी, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स
YAMAHA RAYZR 125
YAMAHA RAYZR 125 की डिजाइन काफी शानदार है और इसमें 125cc का इंजन है। इसमें भी माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप दिया गया है। ये स्कूटर भी 68 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है। इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो 80,730-90,130 रुपए है। यह स्कूटर बाजार में 5 वेरिएंट में मिलता है।
SUZUKI ACCESS 125
SUZUKI ACCESS 125 इसमें 124cc फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह स्कूटर 64kmpl तक का माइलेज देता है। इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 77,600-87,200 रुपए है। इसमें 5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
यह खबर भी पढ़ें:-किआ लेकर आ रही है ये अद्भुत खूबियों वाली धांसू कार, ब्रेजा, वेन्यू और नेक्सॉन की बढ़ी चिंता
TVS JUPITER
TVS JUPITER स्कूटर में 110cc का इंजन दिया गया है। इसके साथ intelliGO आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन दिया गया है। यह स्कूटर 60kmpl के करीब माइलेज देता है। इसकी कीमत लगभग 70-85 हजार रुपए तक है।
HONDA ACTIVA 6G
HONDA ACTIVA 6G स्कूटर में 109.51cc का सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 76,587 रुपए है। यह स्कूटर कीरब 55 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।