होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

भरतपुर में लूट की योजना बनाते 5 बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने हथियार भी किए बरामद

04:06 PM Feb 16, 2023 IST | Sanjay Raiswal

(राहुल शर्मा) : भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में वैर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हथियारों के बल पर बैंक में डकैती की योजना बनाते गैंग के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों से हथियार भी बरामद किए है। भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव और एसपी श्याम सिंह के निर्देशन में लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी एवं गंभीर अपराधों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत वैर थाना पुलिस ने कार्रवाई की।

एसपी श्याम सिंह ने बताया कि पुलिस को मुबबीर से सूचना मिली थी कि डकैती की योजना बनाते हुए 5 बदमाश गांव जीवद से पहले बांध के पास सुनसान जगह पर छिपे हुए हैं। सूचना पर एएसपी राजेंद्र वर्मा, थानाधिकारी प्रेम सिंह सीओ निहाल सिंह ने पुलिस जाप्ते के साथ बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी।

पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों में मोनू (22) पुत्र संतोष निवासी बसेड़ी जिला धौलपुर, दीपूदयाल (22) उर्फ दीपक ठाकुर, गट्‌टे कुशवाह उर्फ सुखेन्द्र (22) पुत्र बनवारी, उदय (20) उर्फ उदयभान जाटव पुत्र बच्चूसिंह, चंदू उर्फ चंद्रभान जाटव (21) पुत्र राजेंद्र शामिल हैं। पुलिस को बदमाशों की तलाशी के दौरान हथियार भी मिले। बदमाशों के कब्जे से तीन कट्टे,11 कारतूस, एक डंडा और एक लोहे का सरिया बरामद किए। पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने कई वारदातें करना कबूल की।

बदमाशों ने बैंक में की थी लूट की वारदात…

बदमाशों ने भरतपुर के वैर में पीएनबी बैंक में लूट की वारदात करना कबूल की। बदमाशों ने बैंक से करीब 6 लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा टोंक, करौली, दौसा और सवाईमाधोपुर जिले में बदमाशों ने वारदातों को अंजाम देना भी कबूल किया।

Next Article