For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

5 किलो सोना और मिला, DOIT के गुप्त तहखाने में ED की एक और बड़ी कार्रवाई

जयपुर योजना भवन केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की राजस्थान टीम ने फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
06:27 PM Sep 15, 2023 IST | Kunal Bhatnagar
5 किलो सोना और मिला  doit के गुप्त तहखाने में ed की एक और बड़ी कार्रवाई

Jaipur News: जयपुर योजना भवन केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की राजस्थान टीम ने फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। DOIT में कार्रवाई करते हुए ED ने बरामद 5 किलो सोना बरामद किया है इससे पहले कार्रवाई करते हुए ED ने DOIT के ज्वाइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव को गिरफ्तार किया था। बता दें कि इनके कार्यालय के तहखाने में इससे पहले अलमारी से 2.31 करोड़ रुपये नकद और लगभग 1 किलो सोना जब्त किया गया।

Advertisement

ED को मिली कटारा की रिमांड

इधर ईडी ने दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए पेपर लीक मामले में आरोपी बाबूलाल कटारा और अनिल मीणा को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी है। कोर्ट ने दोनों आरोपियों की तीन दिन की डिमांड पर ईड को सौंपा दी है। पेपर लीक मामले में एसीबी में केस दर्ज होने के बाद ईडी ने इस पर काम करना शुरू किया था। इसके बाद ईड ने कई बार जयपुर सेंट्रल जेल में जाकर बाबूलाल कटरा से पेपर लीक मामले में पूछताछ भी की।

.