For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

48MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ भारत में जल्दी ही लॉन्च होगा OnePlus 12? जानिए अनुमानित स्पेसिफिकेशंस

01:53 PM Nov 24, 2023 IST | Mukesh Kumar
48mp कैमरा और 5000mah की बैटरी के साथ भारत में जल्दी ही लॉन्च होगा oneplus 12  जानिए अनुमानित स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 12 स्मार्टफोन सीरीज पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है। चीनी कंपनी ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने की पूरी तैयार कर ली है। बता दें कि 4 दिसंबर को वनप्लस की 10वीं एनवर्सरी है और वह चीन में बड़े सेलिब्रेशन की तैयारी कर रही है। खबरों के मुताबिक, इस बड़े मौके पर वनप्लस 12 लॉन्च किया जायेगा। मतलब इवेंट में पहली बार वनप्लस 12 की ऑफिशियली झलक सामने आयेगी। इसी बीच एक भरोसेमंद टिप्सटर ने वनप्लस 12 सीरीज के ग्लोगल लॉन्च की जानकारी दी है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:– 100X डिजिटल जूम के साथ iQoo 12 Pro, iQoo 12 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, जानें कीमत और दमदार फीचर्स

टिप्सटर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट में कहा है कि OnePlus 12 5G अगले साल जनवरी में ग्लोबल मार्केट्स में आयेगा। हालांकि लॉन्च की तारीख नजदीक बताई जा रही है। टिप्सटर ने अपने पोस्ट में सीरीज वर्ड का जिक्र किया है। इसका मतलब है कि एक से ज्यादा मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं। मुमकिन है कि वनप्लस 12आर लॉन्च सीरीज का दूसरा मॉडल है।

OnePlus 12 के मुताबिक स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi 14 सीरीज और iQoo12 लाइनअप की तरह Oneplus में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट होगा। कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि इसका रियर कैमरा सेटअप हाइपरटोन कैमरा ऑप्टिमाइजेशन के साथ एलवाईटी-टी808 मुख्य कैमरा सेंसर के माध्यम हेडलाइन किया जायेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ दिया जायेगा। वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिल सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus 12 में 6.82 इंच की BOEX1 OLED डिस्प्ले दी जायेगी, जिसका 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ट ColarOS 14 पर चलने की उम्मीद है। वनप्लस 12 में 16जीबी एलपीडीडीआर5xरैम और 1टीबी यूएफएस 4.0 स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 50W चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

.