5 दिनों में 41.18% का रिटर्न, खरीदने की मची लूट, कर्ज मुक्त है कंपनी
तारापुर ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड (Tarapur Transformers Ltd) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। 25 अप्रैल 2023 को यह स्टॉक 3.23 फीसदी की तेजी के साथ 4.80 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। वर्तमान में कंपनी के शेयरों में लगातार खरीदारी हो रही है। इसी कारण इस शेयर का प्राइस हर दिन बढ़ रहा है। इसका 52 वीक का सबसे हाई लेवल 6.55 रुपए है और 52 वीक का सबसे कम 2.80 रुपए है। इस कंपनी का मॉर्केट कैप 9.54 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- 1 साल में 526.70% का रिटर्न, कंपनी ने किया बोनस शेयर बांटने का फैसला
लगातार बढ़ रहा है दाम
पिछले 5 दिनों में तारापुर ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड के शेयरों में 41.18% की तेजी देखने को मिली है। वहीं एक महीने में इस शेयर का भाव 41 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है। साल 2023 में YTD में यह शेयर 16.63 फीसदी और पिछले एक महीने में 8 फीसदी चढ़ा है। हालांकि पिछले 13 साल में यह शेयर 90% तक टूटा है।
तारापुर ट्रांसफॉर्मर्स का बिजनेस
यह कंपनी बिजली ट्रांसफार्मर के निर्माण, मरम्मत और नवीनीकरण का कारोबार करती है। इस कंपनी का मार्केट कैप 9.54 करोड़ है। कंपनी ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में कर्ज मुक्त हो गई थी। पिछले 5 सालों में 34.75 फीसदी CAGR की अच्छी लाभ वृद्धि हुई है।