एक महीने में 40 फीसदी का रिटर्न, 100 रुपए के पार पहुंचा भाव, एक्सपर्ट बोले- बेचने में भलाई
वेलस्पन इंडिया लिमिटेड (Welspun India Lid) के शेयरों में पिछले 5 दिनों में 15.74% का रिटर्न दर्ज किया गया है। इस स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 105 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 62 रुपए है। वहीं वेलस्पन इंडिया के स्टॉक ने पिछले एक महीने में 40.70% का शानदार रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह स्टॉक 71 रुपए से उछलकर 101.33 रुपए पर पहुंच गया है। YTD में इस साल यह शेयर 29.95% चढ़ा है।
यह खबर भी पढ़ें:- 90 रुपए से चढ़कर 6500 के पार पहुंचा टाटा ग्रुप का शेयर, 1 लाख के बनाए 73 लाख
ब्रोकरेज की राय
कंपनी का फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजों का अनुमान बेहतर रहा है। हालांकि ब्रोकरेज कंपनियों का मानना है कि इस वक्त स्टॉक पर एक बहुत ज्यादा दांव खेलना महंगा पड़ सकता है। कंपनी ने मार्च तिमाही के स्कोरकार्ड के बाद टारगेट प्राइस 72 रुपए से बढ़ाकर 90 रुपए कर दिया है।
कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे
वेलस्पन इंडिया लिमिटेड ने साल 2023 की मार्च तिमाही में 125.4 करोड़ के समेकित शुद्ध लाभ में 140 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। जबकि पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी तिमाही में 52.2 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ था। ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (ईबीआईटीडीए) से पहले की कमाई पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी तिमाही 30 फीसदी बढ़कर 320 रुपए करोड़ हो गए है। Q4FY23 में ईबीआईटीडीए अंतर 11 फीसदी YoY की तुलना 14.6 फीसदी रहा है। इस कंपनी का मार्केट कैप 9763 करोड़ रुपए है।
जानिए क्या काम करती है कंपनी?
इस कंपनी का कारोबार कपड़ा उद्योग से जुड़ा हुआ है, वेलस्पन इंडिया लिमिटेड मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में स्थित एक कपड़ा कंपनी है। यह एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टेरी टॉवेल उत्पादक है। यह अपने होम टेक्सटाइल उत्पादों का 94% से अधिक 50 से अधिक देशों को निर्यात करता है।