होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

3500 रुपए के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, होगा मोटा मुनाफा

11:33 AM Aug 18, 2023 IST | Mukesh Kumar

टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयरों में गुरुवार को तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 3071.50 रुपए पर पहुंच गया है। ब्रोकरेज टाटा ग्रुप के इस शेयर पर बुलिश है और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। टाटा ग्रुप का यह शेयर इस साल YTD में 19.71 फीसदी चढ़ा है। पिछले 5 साल में यह शेयर 246.92% का शानदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार को यह शेयर बीएसई पर 1 गिरावट के साथ 3038 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

जानिए क्या है टारगेट प्राइस?
सेंट्रम ब्रोकिंग ने टाइटन के शेयरों पर बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर पर 3500 रुपए का टारगेट प्राइस रखा है। यह एक लार्ज कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप 272763 करोड़ रुपए है। वहीं ब्रोकरेज फर्म में शेयरखान इसका टारगेट प्राइस 3700 रुपए रखा है। ब्रोकर्स ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है।

जून तिमाही के नतीजे
जून तिमाही में टाइटन के शेयर 4 फीसदी घटा है। आभूषण और घड़ी बनाने वाली कंपनी टाइटन का चालू फाइनेंशियली ईयर की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 4 फीसदी घटकर 756 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने बुधवार को जानकारी दी है। कंपनी ने बीते फाइनेंशियली ईयर की समान तिमाही में 790 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

टाइटन ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया है कि टोटल इनकम जून तिमाही में बढ़कर 11070 करोड़ रुपए हो गई है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 9131 करोड़ रुपए थी। टाइटन के प्रबंध निदेशक सी के वेंकटरमन ने कहा है कि हमारे लिए साल की शुरुआत व्यावसायिक क्षेत्रों में दोहरे अंक में राजस्व वृद्धि के साथ अच्छी रही है।

Next Article