For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

1 महीने में 35% का रिटर्न, अब 1:3 के रेशियो में बोनस बांट रही है कंपनी

07:03 PM Apr 28, 2023 IST | Mukesh Kumar
1 महीने में 35  का रिटर्न  अब 1 3 के रेशियो में बोनस बांट रही है कंपनी

हार्डविन इंडिया लिमिटेड (Hardwin India Limited) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के स्टाक ने पिछले पांच साल में 312.56% का जबदस्त रिटर्न दिया है। अच्छे मुनाफे की वजह से कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर तोहफा देने जा रही है। कंपनी 1:3 के रेशियों में बोनस शेयर बांटने जा रही है।
मतलब, हाईविन इंडिया तीन शेयरा पर 1 बोनस शेयर बांटने जा रही है।

Advertisement

एक महीनें में आया 34.64% का उछाल

हार्डविन इंडिया लिमिटेड (Hardwin India Limited) के शेयरों में महीनेभर में 35 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 269.65 रुपए से बढ़कर 363.05 रुपए पर पहुंच गया है। महीनेभर में इस शेयर की कीमत में 93.40 रुपए की जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं पिछले एक साल में इस स्टॉक में 147.31% का शानदार रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 146.80 रुपए से बढ़कर 363.05 रुपए पर पहुंच गया है।

3 साल में बदल दी निवेशकों की किस्मत

हार्डविन इंडिया लिमिटेड (Hardwin India Limited) के शेयरों ने शॉर्ट टर्म में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 31 जुलाई 2020 को बीएसई पर यह स्टॉक 6.67 रुपए के भाव था। वहीं यह शेयर 28 अप्रैल 2023 को बीएसई में 363.05 पर पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 5360 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है। यदि कोई व्यक्ति 31 जुलाई 2020 को हार्डविन इंडिया के शेयरों में 1 लाख रुपए लगाया होता तो आज उसकी रकम बढ़कर 54.55 लाख रुपए हो जाता।

.