For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

खुदाई में मिली जीवाश्म गेंद: निकली 30 हजार साल पुराने जीव की ममी

कनाडा के उत्तर पश्चिम इलाके में खनन करते हुए खनिकों को एक अजीबोगरीब चीज मिली थी। यह एक पत्थर जैसा दिख रहा था, लेकिन खास बात थी कि इस पर बाल के रेशे थे।
08:48 AM Apr 14, 2023 IST | BHUP SINGH
खुदाई में मिली जीवाश्म गेंद  निकली 30 हजार साल पुराने जीव की ममी

ओटावा। कनाडा के उत्तर पश्चिम इलाके में खनन करते हुए खनिकों को एक अजीबोगरीब चीज मिली थी। यह एक पत्थर जैसा दिख रहा था, लेकिन खास बात थी कि इस पर बाल के रेशे थे। जांच में पता चला है कि वह एक ममीकृत गिलहरी है, जो लगभग 30 हजार साल पहले यह हाइबरनेशन के दौरान मर गई थी। इस ‘जीवाश्म गेंद’ पर पंजे, फर और अंग थे। इसे 2018 में कनाडा के युकोन क्षेत्र में क्लोंडाइक गोल्ड फील्ड में खनिकों ने खोजा था। इस प्रजाति की गिलहरी गॉफर्स की तरह दिखती है। शोधकर्ताओं ने ममीकृत इस गिलहरी को हेस्टर नाम दिया है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-नई स्टडी में हुआ डराने वाला खुलासा, प्रदूषित शहरों में कैंसर का खतरा 73%, सिगरेट नहीं पीने वालों को भी खतरा 

एक्स-रे से दिखी हेस्टर की हालत

शोधकर्ताओ का मानना हैं कि हेस्टर जब सीतनिद्रा में थी, तभी इसकी मौत हुई। आर्कटिक ग्राउंड गिलहरियां जमीन के नीचे बिल के अंदर अपने शरीर को मोड़ लेती हैं और सीतनिद्रा में चली जाती हैं। यहां वह पत्तियों का घोंसला बना कर रखती हैं। इस गिलहरी का शरीर आपस में घूमा हुआ है, और शोधकर्ता इसे नहीं खोलना चाहते हैं। उनका मानना है कि ऐसा करने से इसे नुकसान हो जाएगा। इस जीवाश्म का एक्सरे किया गया था। एक्सरे से पता चला कि समय के साथ कै ल्शियम रिसाव हुआ, जिससे हड्डियां खराब हो चुकी थीं।

यह खबर भी पढ़ें:-सदी के अंत तक 600 करोड़ हो जाएगी दुनिया की आबादी, जानें-अभी कितनी?

पहली बार देख कर नहीं पता चला

युकोन बेरिंगिया इंटरप्रिटिव सेंटर के प्रतिनिधियों ने लिखा, ‘यह बेहद आश्चर्यजनक है कि यह गिलहरी हजारों साल पहले इसी इलाके में रहती थी। यह एक अविश्वसनीय नमूना है, जिसे जल्द ही संग्रहालय में प्रदर्शित किया जाएगा।’ जब शोधकर्ताओं को यह पहली बार मिली तो उन्हें अंदाजा नहीं था कि ये क्या है। युकोन सरकार के जीवाश्म वैज्ञानिक ग्रांट जजुला ने कहा, ‘जब इसका गिलहरी होना तय हो गया तो शोधकर्ता बेहद उत्साहित थे।’

.