होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

यात्री कृप्या ध्यान दे! ये ट्रेनें जयपुर जंक्शन से नहीं चलेगी, इन स्टेशनों से होगी संचालित...अगले 28 दिन तक होगी परेशानी

यात्री कृप्या ध्यान दे! 3 ट्रेनें जयपुर जंक्शन से नहीं चलेगी, इन स्टेशनों से होगी संचालित...अगले 28 दिन तक होगी परेशानी
04:46 PM Aug 15, 2023 IST | Sanjay Raiswal

जयपुर। अगर आप ट्रेन में सफर करते है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। दो दिन बाद 3 ट्रेनों का संचालन दुर्गापुरा, खातीपुरा, कनकपुरा से होगा। दरअसल, जयपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड के एक नंबर लाइन पर वॉशेबल एप्रेन की मेंटेनेंस की जाएगी। ये काम 17 अगस्त से शुरू होगा, जो 13 सितम्बर तक चलेगा।

वॉशेबल एप्रेन की मेंटेनेंस के चलते जयपुर जंक्शन से संचालित होने वाली 3 ट्रेनों को जयपुर के बजाए सैटेलाइट स्टेशन दुर्गापुरा, खातीपुरा, कनकपुरा से संचालित किया जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर) से जारी शेड्यूल के मुताबिक, गाड़ी संख्या 04174 जयपुर-मथुरा स्पेशल 17 अगस्त से 13 सितंबर तक जयपुर की बजाय खातीपुरा से संचालित होगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04173 मथुरा-जयपुर 13 सितंबर तक जयपुर की बजाय खातीपुरा तक ही आएगी।

वहीं गाड़ी संख्या 09606 जयपुर-अजमेर स्पेशल 17 अगस्त से 13 सितंबर तक (रविवार को छोड़कर) जयपुर की बजाय कनकपुरा स्टेशन से चलेगी, जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 09605 अजमेर-जयपुर 13 सितंबर तक अजमेर से चलकर कनकपुरा तक ही आएगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 12940 जयपुर-पुणे 19 अगस्त से 12 सितम्बर तक जयपुर की बजाय दुर्गापुरा स्टेशन से चलेगी। वहीं रिर्टन में गाड़ी संख्या 12939 पुणे-जयपुर 13 सितंबर को पुणे से चलकर दुर्गापुरा तक ही संचालित होगी।

Next Article