होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

अपेक्षा ग्रुप महाठगी मामले में 3 और आरोपी दबोचे, अब तक 17 आरोपी गिरफ्तार

11:37 AM Jan 16, 2023 IST | Anil Prajapat

कोटा। अपेक्षा ग्रुप महाठगी मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पैसा दोगुना करने का लालच देकर निवेशकों से 200 करोड़ रुपए की ठगी मामले में पुलिस अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों में सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल है। बता दें कि इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है।

जानकारी के मुताबिक SIT की टीम ने रविवार शाम को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 2 बूंदी व 1 कोटा का रहने वाला है। आरोपी सोहन लाल योगी, बूंदी जिला परिषद में सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद पर कार्यरत है। जबकि बोरखेड़ा निवासी योगेश गहलोत, बिजली विभाग में कार्यरत है। आरोपी योगेश बूंदी में पद स्थापित है और अभी निलंबित चल रहा है।

बता दें कि मुख्य आरोपी मुरली मनोहर नामदेव निवासी बारां ने साल 2012 में अपेक्षा ग्रुप के नाम से कंपनी शुरू की थी। इसके बाद रकम दोगुनी करने का झांसा देकर आरोपियों ने करीब ढाई हजार निवेशकों को 200 करोड़ का चुना लगाया। हाड़ौती संभाग की सबसे बड़ी ठगी है।

मामले का खुलासा तब हुआ था जब अपेक्षा ग्रुप कंपनी के 38 डायरेक्टर के खिलाफ 30 से ज्यादा पीड़ित लोगों ने गुमानपुरा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। सिटी एसपी ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया। जिसके बाद शहर के अलग अलग थानों में 100 से ज्यादा धोखाधड़ी के मामले दर्ज हुए। पुलिस इस मामले में अब तक एक महिला सहित 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Next Article