होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

आज से उद्योगों में रोज 3 घंटे बिजली कटौती

08:42 AM Jan 09, 2023 IST | Anil Prajapat

जयपुर । राजस्थान में बिजली संकट गहराने से प्रदेशभर में आज से उद्योगों में रोज 75% तक बिजली कटौती की जाएगी। सोमवार से 3 दिनों के लिए उद्योगों में रोज 3 घंटे (5 से 8 बजे) तक बिजली कटौती होगी। शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई ऊर्जा विभाग की बैठक में यह फैसला लिया गया था। सरकार ने किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाने के लिए इस तरह का निर्णय ले रही है। ऐसे में उद्योगों की बिजली का हिस्सा सोमवार से किसानों को दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री गहलोत ने बताया कि कृषि रकबे में बढ़ोतरी और रबी के मौसम में 1 लाख 20 हजार बिजली कनेक्शन बढ़े हैं। इससे राजस्थान में बिजली की डिमांड बढ़ी है। ऐसे में घरेलू और कृषि कार्यों के लिए पर्याप्त बिजली देने के लिए फिलहाल उद्योगों को मिल रही (125 केवीए क्षमता से अधिक) बिजली में कटौती का फैसला किया है।

इसलिए हो रही बिजली की किल्लत

यूपी, हरियाणा व पंजाब की उत्पादन इकाइयां बंद हो गई है। दूसरे राज्यों में भी डिमांड बढ़ गई है। इस कारण राजस्थान में पावर एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत बिजली नहीं पहुंच पा रही है। जबकि कोहरे के कारण इन दिनों कोल इण्डिया और दूसरी कम्पनियों से मिलने वाले कोयले की आपूर्ति में भी देरी हो रही है। जिस कारण बिजली का संकट प्रदेश में गहराता जा रहा है।

Next Article