ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोया था परिवार, दम घुटने से 3 की मौत, 2 माह के बच्चे की हालत गंभीर
चूरू। जिले के रतनगढ़ में सोमवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। ठंड से बचने के लिए कोयले की अंगीठी जलाकर घर में सो रहे एक ही परिवार के 3 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं, 2 माह के बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना गांव गोरीसर की ढाणी की है। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है।
सूचना मिलते ही रतनगढ़ सीआई सुभाष बिजारणिया पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान पीहर पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
मृतकों की पहचान सोना देवी (50), गायत्री (25 ) और तेजस्वनी (2) के रूप में हुई है। वहीं, 2 माह के बेटे को गंभीर हालत में चूरू रैफर किया गया है। वहीं, पीहर पक्ष के लोगों के आने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
रतनगढ़ सीआई सुभाष बिजारणिया ने बताया कि परिवार गांव गोरीसर की ढाणी में रहता था। सभी लोग रात में खाना खाने के बाद कमरे में सोए थे। लेकिन, ठंड से बचने के लिए इन लोगों ने कोयले की अंगीठी जला ली थी। ऐसे में दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक 2 महीने के बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई। बच्चे का जिला के सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है।