होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

दिल्ली में 3 दिवसीय DGP, IGP बैठक आज से, पीएम मोदी करेंगे संबोधित 

10:54 AM Jan 20, 2023 IST | Supriya Sarkaar

नई दिल्ली। दिल्ली में आज से 3 दिवसीय डीजीपी, आईजीपी बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में सभी राज्य पुलिस बल और अर्द्धसैन्य संगठनों के प्रमुख शामिल होंगे। इस 3 दिवसीय बैठक में साइबर सुरक्षा, मादक पदार्थ के खिलाफ जंग और सीमा पार से खतरों पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि यह बैठक दिल्ली के पूसा में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित की जा रही है।

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल संबोधन देंगे। बता दें कि डीजीपी, आईजीपी की यह वार्षिक बैठक है। वहीं इस बैठक को लेकर संभावनाएं जताई जा रही है कि इसमें जम्मू-कश्मीर की हाल की स्थिति, सीमा प्रबंधन और समुद्री सुरक्षा पर चर्चा होने की संभावना है।

(Also Read- WFI प्रमुख पर यौन उत्पीड़न के आरोप, सरकार के साथ बैठक के बाद विनेश फोगाट ने किया बड़ा ऐलान)

इस बैठक को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि इस बैठक में देश के करीब 350 महानिदेशक और महानिरीक्षक लेवल के बड़े अधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में खालिस्तानी चरमपंथियों से खतरा, अर्थव्यवस्था के सामने मौजूद चुनौतियों, क्रिप्टो करेंसी, माओवादी हिंसा और पूर्वोत्तर में उग्रवाद के मुद्दे पर चर्चा किए जाने की संभावना है।

अब तक इन स्थानों पर हुआ बैठक का आयोजन

बता दें कि यह वार्षिक बैठक साल 2013 तक नई दिल्ली में होती थी। इसके बाद यह बैठक राजधानी से बाहर आयोजित की जाने लगी। साल 2014 में यह बैठक गुवाहाटी में, 2015 में कच्छ के रण में, 2016 में हैदराबाद की राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में, 2017 में टेकनपुर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) अकादमी में, 2019 में पुणे में की गई थी। इसके बाद साल 2020 में कोविड महामारी के दौरान यह बैठक ऑनलाइन की गई थी। साल 2021 में लखनऊ में हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई थी।

(Also Read- Tripura Election 2023: कांग्रेस की बाइक रैली पर हमला, कई लोग घायल, पार्टी ने बीजेपी पर लगाया आरोप)

Next Article