For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

नौकरी लगाने के नाम 3 करोड 75 लाख ठगी, SOG भी कर चुकी है गिरफ्तार, अब अलवर पुलिस के हत्थे चढा आरोपी

राजस्थान के अलवर में बेरोजगार युवाओं को नौकरी लगाने के नाम के मामले में एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। अलवर शहर कोतवाली थाना पुलिस बेरोजगारों से करीब 3 करोड 75 लाख रुपए की ठगी के मामले में राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की रेकी महाराणा प्रताप बटालियन के एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है।
07:56 PM Sep 01, 2023 IST | Kunal bhatnagar
नौकरी लगाने के नाम 3 करोड 75 लाख ठगी  sog भी कर चुकी है गिरफ्तार  अब अलवर पुलिस के हत्थे चढा आरोपी

जयपुर। राजस्थान के अलवर में बेरोजगार युवाओं को नौकरी लगाने के नाम के मामले में एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। अलवर शहर कोतवाली थाना पुलिस बेरोजगारों से करीब 3 करोड 75 लाख रुपए की ठगी के मामले में राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की रेकी महाराणा प्रताप बटालियन के एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। जिसे अदालत में पेश कर 3 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

Advertisement

आरएसी में नौकरी लगवाने का झांसा

अब आरोपी को 4 सितंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अलवर शहर कोतवाली थाना पुलिस के सहायक पुलिस उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि अलवर शहर के संजय नगर रेलवे स्टेशन निवासी राजेश सैनी ने अलवर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया की महाराणा प्रताप बटालियन में प्रतापगढ़ के अंदर आरएसी में नौकरी करने वाले झुंझुनूं जिले के आसनबास निवासी अनिल सिंह राजपूत ने मेरे दो पुत्रों तथा एक भतीजे को को नौकरी लगने के नाम पर 20 लाख 80 हजार रुपए हड़प लिए थे लेकिन नौकरी नहीं लगी।

नौकरी लगाने का देता था लालच

दो जनों से एलडीसी पद के लिए 12- 12लाख रुपए तथा एक से नीट के पेपर के लिए 24 लाख का सौदा तय हुआ था जिसके लिए 20.80 लाख दिए थे। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी अनिल सिंह अलग-अलग कोचिंगों में जाकर उनके परिचितों से मिलकर अलग-अलग विभागों में अलग-अलग पदों के लिए नौकरी का लालच देता था जिसकी इसने 12 लाख रुपए से लेकर 24 लाख रुपए तक की रकम तय कर रखी थी।

आधी रकम लेता था एडवांस

नौकरी लगाने के नाम पर पेपर होने से पहले आधी रकम एडवांस लेता था। अलवर के राजेश सैनी से भी इसने तीन जनों की नौकरी लगने के लिए जो 48 लाख रुपए में सौदा तय किया था और एडवांस के रूप में 20 लाख 80 हजार रुपए ले चुका था । जब तीनों बच्चों की नौकरी नहीं लगी तो इस संबंध में राजेश सैनी ने 7 मई 2023 को अलवर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

आरोपी दर्ज खिलाफ है सात मुकदमे

कोतवाली पुलिस आज आरोपी को अलवर सेंट्रल जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर आई है । इस आरोपी के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं। सबसे पहले जनवरी 2023 में झुंझुनू में दो मुकदमे दर्ज हुए थे जिसकी जांच एसओजी जयपुर द्वारा की गई और एसओजी जयपुर द्वारा इसे गिरफ्तार भी किया गया था। इसके अलावा अलवर सदर ,अलवर अरावली विहार थाना पुलिस सहित हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में कुल सात मुकदमे दर्ज हैं।

SOG भी कर चुकी है गिरफ्तार

इस आरोपी को अब तक एसओजी और सदर थाना पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और तभी से जेल में चल रहा है। केंद्रीय अलवर शहर कोतवाली पुलिस आरोपी को कोतवाली के मामले में केंद्रीय कारागृह से प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर आई है। पुलिस ने बताया कि अब तक रिकॉर्ड प्राप्त के अनुसार यह बेरोजगारों से नौकरी लगने के नाम पर 2 करोड़ 75 लाख रुपए ले चुका है।

.