For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

पोकरण में युद्धाभ्यास के दौरान फटा मोर्टार बम से सेना के 3 जवान हुए घायल, लोगों की लगी भीड़

01:52 PM Sep 20, 2024 IST | Sujal Swami
पोकरण में युद्धाभ्यास के दौरान फटा मोर्टार बम से सेना के 3 जवान हुए घायल  लोगों की लगी भीड़

जयपुर। जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा हुआ है. युद्धाभ्यास के दौरान अचानक एक मोर्टार बम फट जाने से बीएसएफ के 3 जवान घायल हो गए है. इस घटना की सूचना मिलते ही BSF सीओ रणवीर सिंह अस्पताल पंहुचे जहां उन्होनें इस मामले की जानकारी लेकर घायलों को किसी प्रकार की कोई गंभीर चोट ताे नहीं पंहुची है इसको लेकर चिकित्सकों से बात की.

Advertisement

3 जवान घायल हो गए

पोकरण में फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास चल रहा था इसी दौरान मोर्टार बम फट गया. जिसमें सेना के 3 जवान घायल हो गए. जिसके बाद उदय, सुविमल और अ​भिषेक 3 जवानों को तत्काल प्रभाव से पोकरण के राजकिय अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं पोकरणBSF के सीओ रणवीर सिंह ने अस्पताल पंहुचकर घायलों की हालत जो नाजुक है उसके बारे में जानकरीली.BSF के चिकित्सा अ​धिकारी और डॉक्टर भी मौजूद है. इस मामले की सूचना जैसे ही लोगों तक पंहुची तो लाेगदौड़कर मौके पर पंहुचगए. बताया गया की 12 बजकर 33 मिनट की ये घटना है जब युद्धाभ्यास के दौरान मोर्टार बम फटा और सेना के 3 जवान उसमें घायल हो गए.

.