26 साल का इंतजार खत्म, अजमेर-जयपुर डेमू ट्रेन का होगा विस्तार, यह रहेगा ट्रेन का शेड्यूल
Ajmer-Jaipur DEMU Train: जिलेवासियों को 26 साल के लंबे इंतजार के बाद रेल इंजन की सीटी सुनाई देगा। शनिवार से दौसा-गंगापुर सिटी नई रेल लाइन पर ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू होगा। पिछले दिनों हुए सीआरएस निरीक्षण के बाद रेलवे द्वारा इस रूट पर ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी गई। इसके लिए अजमेर-जयपुर-अजमेर रेल सेवा का दौसा गंगापुर सिटी स्टेशन तक विस्तार किया गया है। जिसे शनिवार सुबह सांसद जसकौर मीणा व टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया रवाना करेंगे।
सप्ताह में 6 दिन चलेगी
यह रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। 95 किलोमीटर लंबे इस रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने के साथ दिल्ली-अहमदाबाद व दिल्ली-मुंबई जैसे रेल रूट भी जुड़ जाएंगे। इससे कई लंबे रूट की ट्रेनों को दौसा-गंगापुर ट्रेक से गुजारा जा सकता है। बता दें कि केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट में इस रेल परियोजना के लिए 150 करोड रुपए का प्रावधान किया था, जिसके बाद करीब 95 किमी लंबी रेल सेवा को हरी झंडी दे दी गई।
1998 में मिली स्वीकृत
सांसद जसकौर मीणा ने 1998 में स्वीकृत दौसा को गंगापुर से जोड़ने वाली रेल लाइन परियोजना की शनिवार से शुरुआत होगी। इस मुद्दे को लेकर हम लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। अब इस रेल के संचालन से दौसा और गंगापुर वासियों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी।
यह रहेगा ट्रेन का शेड्यूल
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी की वाया दौसा चलने वाली डेमू रेलसेवा 16 मार्च से अजमेर से सुबह 7 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 9.45 बजे आगमन व सुबह 9.50 बजे प्रस्थान कर 11.05 बजे दौसा होते हुए 2 बजे गंगापुर सिटी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी डेमू रेलसेवा 16 मार्च से गंगापुर सिटी से 3 बजे रवाना होकर शाम 5.35 बजे दौसा होते हुए जयपुर स्टेशन पर शाम 7 बजे आगमन व 7:05 बजे प्रस्थान कर रात 11.15 बजे अजमेर पहुंचेगी।