होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

प्रदेश में 26 नए पुलिस और 3 साइबर थाने बनेंगे, 16 नई चौकियों का भी होगा निर्माण, सीएम गहलोत ने दी मंजूरी

06:06 PM Jan 14, 2023 IST | Sanjay Raiswal

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मकसद है पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहद मजबूत और सुदृढ हो। इसलिए उन्होंने नए पुलिस थानों, चौकियों, सीओ-एसपी कार्यालयों की घोषणा की, ताकि क्राइम कंट्रोल हो और जनता को राहत मिल सके। इसी को लेकर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में पुलिस अधीक्षक ऑफिसर, थाने और चौकियों के निर्माण के लिए 176.11 करोड़ रुपये और पुलिस लाइन सिरोही, छठी बटालियन आरएसी धौलपुर एवं मेवाड़ भील कोर खैरवाड़ा के प्रशासनिक भवनों के निर्माण के लिए 25.37 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

26 नए थानों और 3 साइबर थानों के निर्माण के लिए 99 करोड़ रुपए स्वीकृत

प्रस्ताव के अनुसार, प्रदेश में 26 नवीन थानों तथा 3 साइबर थानों के निर्माण के लिए 99.72 करोड़ रूपए, 16 पुलिस चौकियों के निर्माण के लिए 13.15 करोड़ रुपए, 16 पुलिस थानों के जीर्णोद्धार एवं पुनर्निमाण के लिए 55.02 करोड़ रुपए तथा 9 नवसृजित पुलिस अधीक्षक एवं वृत्त कार्यालयों के लिए 8.20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री के इस निर्णय से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सुगमता होगी तथा आमजन की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान किया जा सकेगा। साथ ही, साइबर थानों के निर्माण से प्रदेशभर में साइबर अपराधों की भी रोकथाम हो सकेगी।

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पूर्व में साइबर थानों सहित नवीन पुलिस थानों, पुलिस चौकियों तथा प्रशासनिक भवनों के निर्माण की बजट घोषणा की गई थी। उक्त घोषणा की क्रियान्विति के क्रम में यह स्वीकृति दी गई है।

Next Article