For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

IRCTC को 255 करोड़ रुपए का मुनाफा, रेल नीर से लेकर पर्यटन विभाग तक सभी सेगमेंट से की बंपर कमाई

02:51 PM Feb 10, 2023 IST | Mukesh Kumar
irctc को 255 करोड़ रुपए का मुनाफा  रेल नीर से लेकर पर्यटन विभाग तक सभी सेगमेंट से की बंपर कमाई

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के आकड़े जारी कर दिए है। दिसंबर तिमाही में रेल्वे कंपनी का स्टैंडअलोन लाभ सालाना स्तर पर 22.3 फीसदी के नुकसान के साथ 255.5 करोड़ रुपए पर रहा है। बता दें कि 18 अक्टूबर 2019 को इस शेयर की कीमत 155.83 रुपए थी, जो वर्तमान में बढ़कर 645.85 रुपए प्रति शेयर हो गया है। अगर 4 साल पहले कोई निवेशक इस शेयर पर एक लाख का दांव खेलता तो आज वह 4 लाख से अधिक राशि का मालिक होता। इस शेयर ने लांग टर्म में अपने निवेशकों को तकड़ा रिटर्न दिया है।

Advertisement

आय में बढ़त

बता दें कि दिसंबर 2022 में खत्म हुई तीसरी तिमाही में आईआरसीटीआई की स्टैंडअलोन इनकम वार्षिक आधार पर 69.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 918.1 करोड़ रूपए पर रही है। पिछले वित्त साल की इसी अवधि में कंपनी की आय 540.2 करोड़ रूपए पर रही थी। दिसंबर की तीसरी तिमाही में आईआरसीटीआई के कारोबार से होने वाली इनकम में वार्षिक आधार पर 276 प्रतिशत का शानदार बढ़त के साथ 394 करोड़ पर पहुंच गया है। वहीं रेल नीर से होने वाली इनकम में 58 प्रतिशत का लाभ के साथ 79 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इसके साथ ही पर्यटन निगम से होने वाली इनकम में 79 फीसदी की बढ़त के साथ 122 करोड़ रुपए पर रही है।

शेयर की प्राइस हिस्ट्री

आईआरसीटीआई के शेयर का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। इस शेयर ने लांग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बीएसई पर यह शेयर आज 645.85 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। अगर इस कंपनी शेयर की पिछले एक महीने का प्रदर्शन की बात करें तो इसने 1.30 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीने में इस शेयर में 4 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले 4 सालों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 200 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है।

.