देश में कोविड-19 के मामलों में हुआ इजाफा, एक दिन में 214 नए मामले आए सामने
नई दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या में 6 का इजाफा हुआ है। जबकि एक दिन में कोविड-19 के 214 नए मामले सामने आए। बता दें कि इलाज करवाने वाले मरीजों की संख्या में एक बार फिर मामूली बढ़ोतरी संख्या दर्ज की गई। यह संख्या बढ़कर 2,509 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को सुबह 8 बजे अपडेटेड आंकड़े जारी किए।
इन आंकड़ों के अनुसार नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ हो गई है। मंत्रालय के अनुसार संक्रमण से 4 और मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,718 हो गई है। इनमें 2 मरीज केरल से हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटों में जिन मरीजों की मौत हुई उनमें से एक मरीज महाराष्ट्र का और एक उत्तर प्रदेश का था।
दैनिक संक्रमण दर
बता दें कि कोरोना वायरस की दैनिक संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत दर्ज की गई है। जबकि सप्ताहिक संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत है। मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार इलाज करवा रहे मरीजों की दर कुल संक्रमितों का 0.01 प्रतिशत हैं। जबकि कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।
(Also Read- देश में फिर कोरोना से राहत, इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या में आई कमी)