5 दिनों में 21.49% की तेजी, 1 शेयर पर 1 बोनस बांटेगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान
शेयर मार्केट में सही स्टॉक पर दांव खेलना आपको कई गुना रिटर्न दिला सकता है। वहीं उलटा दांव पड़ने पर भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है। जेट इंफ्रावेंचर्स शेयर (Jet Infraventure) ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को नेगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं अब जेट इंफ्रावेंचर्स लिमिटेड ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने का अनाउंसमेंट किया है। शेयर मार्केट में कंपनी ने दी जानकारी में बताया है कि 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इसको लेकर कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है।
यह खबर भी पढ़ें:- रॉकेट बना यह पैनी स्टॉक, 27 रुपए के पार पहुंचा भाव, निवेशकों के चेहरों पर आई मुस्कान
जेट इंफ्रावेंचर्स ने किया रिकॉर्ड का ऐलान
कंपनी ने शेयर मार्केट में दी गई जानकारी में बताया है कि 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक बोनस के तौर पर योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। बोनस इश्यू के लिए जेट इंफ्रावेंचर्स लिमटेड ने 21 अप्रैल 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है।
10 अप्रैल 2023 को कंपनी का शेयर 1.65 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 34.83 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 5 दिनों में जेट इंफ्रावेंचर्स ने 21.49% का रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 28.67 रुपए से उछलकर 34.83 रुपए पर पहुंच गया है। हालांकि पिछले एक साल में जेट इंफ्रावेंचर्स ने नेगेटिव रिटर्न दिया है।
वहीं पिछले 6 महीनें के दौरान इस स्टॉक ने 54.77% नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले 5 दिनों में इस शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 90 रुपए और 52 वीक का सबसे लो स्तर 22.21 रुपए प्रति शेयर है।