For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

इस खबर के बाद रॉकेट बना जहाज बनाने वाली कंपनी का शेयर, खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक

04:44 PM Jan 10, 2024 IST | Mukesh Kumar
इस खबर के बाद रॉकेट बना जहाज बनाने वाली कंपनी का शेयर  खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। लेकिन इस दौरान कुछ शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। ऐसा ही एक शेयर कोचीन शिपयार्ड का है। इस शेयर ने 767.95 रुपए के नए रिकॉर्ड स्तर को टच किया। यह शेयर के 52 वीक का हाई है तो एक दिन पहले के 668.70 रुपए के भाव के मुकाबले 15% तक का रिटर्न को दर्शाता है। बता दें कि मार्च 2023 में यह शेयर 205.50 रुपए पर था। इस शेयर ने एक और दो साल की अवधि में निवेशकों को 330 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:– साल 2024 के पहले आईपीओ ने किया कमाल, पहले दिन निवेशकों को हुआ 4 लाख रुपए का फायदा

शेयरों में आई तूफानी तेजी
कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में तूफानी तेजी स्टॉक स्प्लिट के रिकॉर्ड डेट के कारण आई है। बता दें कि स्प्लिट योजना के तहत कोचीन शिपयार्ड के एक शेयर को 2 भागों में बांटने की योजना थी और इसका रिकॉर्ड डेट आज यानी 10 जनवरी 2024 को है। स्टॉक स्प्लिट का मकसद शेयर की कीमत को कम कर निवेशकों को लुभाना होता है। यह एक कॉरपोरेट एक्शन है और इसमें पहले से दांव लगाकर रखने वाले निवेशकों के पोर्टफोलियो पर असर नहीं होता है।

कंपनी के पास 22000 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक
पिछले साल सितंबर तिमाही तक कोचीन शिपयार्ड के पास 22000 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक था। कंपनी ने हाल ही में कहा है कि उसने रक्षा मंत्रालय के साथ 488.5 करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं। कंपनी को इस ऑर्डर में नौसेना पोत पर उपकरण और प्रणालियों की मरम्मत और रखरखाव शामिल है। फाइनेशियली ईयर 2025 की पहलती तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है। बता दें कि कंपनी का कारोबार शिपयार्ड डिजाइनिंग, कंस्ट्रक्शन और रिपेयर से जुड़ा हुआ है।

.