होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

कैलिफोर्निया में हुई गोलीबारी की 2 घटनाएं, 7 लोगों की मौत, एक संदिग्ध हिरासत में

10:10 AM Jan 24, 2023 IST | Supriya Sarkaar

हाफ मून बे। कैलिफोर्निया में सैन फ्रांसिस्को के पास हाफ मून बे शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर गोलीबारी (Shooting Incidents In California) की घटनाएं सामने आयी है। जहां एक खेत और एक ट्रक कंपनी में अलग-अलग समय पर गोलीबारी की घटनाएं हुई। इन घटनाओं में 7 लोगों की मौत हो गयी। 

(Also Read- तुर्की की जासूसी कर रहे एलियन! रहस्यमय बादल को लोग बता रहे UFO)

इस मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। वहीं मामले के संबंध में अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सैन मैटियो काउंटी बोर्ड ऑफ सुपरवाइजर्स के अध्यक्ष डेव पाइन ने बताया यह घटनाएं सैन फ्रांसिस्को से करीब 48 किलोमीटर दूर हाफ मून बे शहर में हुई। 

जहां एक खेत में हुई गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गयी। वहीं ट्रक कंपनी में हुई गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गयी। हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये दोनों घटनास्थल आपस में कितनी दूर हैं। कैलिफोर्निया राज्य के सीनेटर जोश बेकर ने बताया कि लोगों की मौत गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में हुई है। 

इसको लेकर सैन मैटियो काउंटी के सुपरवाइजर डेविड कैनेपा ने ट्वीट कर बताया कि गोलीबारी की एक घटना खेत में हुई। वहीं शेरिफ कार्यालय ने बताया कि इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। बता दें कि गोलीबारी की ये घटनाएं ऐसे समय में हुई है जब दक्षिणी कैलिफोर्निया में शनिवार देर रात एक बॉलरूम डांस हॉल में गोलीबारी में 11 लोगों की मौत हो गयी थी।

(Also Read- केन्या में 29 लोगों से भरी नाव पलटी, 3 लोगों की मौत, एक लापता)

Next Article