कोहरा बना जी का जंजाल! नेशनल हाईवे पर हुए 2 सड़क हादसे, आधा दर्जन लोग घायल
अलवर। प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। कोहरे के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे है। देर रात दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर भी दो हादसे हुए। जिनमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। साथ ही हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया। जिसके कारण वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक बहरोड़ के मुख्य फ्लाई ओवर पर रात 12 बजे दिल्ली से जयपुर जाते समय आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए। कोहरे के चलते पीछे से आ रहे डंपर चालक को कुछ भी दिखाई नहीं दिया और डंपर पीछे से ट्रक में घुस गया। हादसे में डंपर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जिनमें एक की हालत ज्यादा खराब होने के कारण रेफर कर दिया गया। साथ ही दो को बहरोड के निजी अस्पताल में भर्ती करया गया ।
वहीं, दूसरा सड़क हादसा बहरोड़ गांव के दुघेड़ा गांव के पास बुधवार सुबह करीब 5 बजे में हुआ। जयपुर से दिल्ली की ओर जाते समय ट्रेलर ने आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मार दी। ट्रक में सवार दो लोग घायल हो गए। सड़क हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया । हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग गस्त व पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को एक साइड करा कर यातायात सुचारु रुप से चालू करवाया।
हाइवे पेट्रोलिंग गश्त के इंचार्ज रामफल ने बताया कि बहरोड़ के मुख्य फ्लाई ओवर पर बीती रात करीब 12 बजे और दुघेड़ा गांव के पास बुधवार सुबह 5 बजे हादसा हुआ। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवा दिया है। घायलों के बारे में जानकारी ली जा रही है। बता दें कि 2 दिन पहले भी बहरोड़ के जागुवाश चौक पर घने कोहरे के चलते दिल्ली से जयपुर जा रही पिकअप गाड़ी ने सड़क क्रॉस करते समय स्कूल बस को टक्कर मार दी थी। जिससे बस में सवार एक छात्रा व बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।