होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

पाली में मजदूरों से भरा लोडिंग टैंपो पलटा, हादसे में 2 की मौत, 13 गंभीर घायल

01:20 PM Jan 07, 2024 IST | Sanjay Raiswal

पाली। राजस्थान के पाली में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां मजदूरों से भरे लोडिंग टैंपो का अचानक टायर फट गया। टेम्पो बेकाबू होकर कई बार पलटी खाकर हाईवे के किनारे रुक गया। हादसे में एक महिला सहित 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं ड्राइवर सहित 13 लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है। यह हादसा जैतपुर थाना क्षेत्र के खुटानी गांव के निकट सुबह रविवार सुबह 9.30 बजे हुआ।

रोहट थाना सीओ ग्रामीण राजूराम ने बताया कि पाली से रविवार सुबह मजदूरों को लेकर लोडिंग टैंपो ड्राइवर बोलतारा की तरफ जा रहा था। जहां एक मकान की छत में आरसीसी भरने का काम होना था। टैंपो के पीछे सीमेंट मिक्सर भी लगा हुआ था। करीब 9.30 बजे टैंपो खुटानी (रोहट) के पास पहुंचा।

इसी दौरान जैतपुर थाना क्षेत्र के खुटानी गांव के पास टैंपो का पिछला टायर फट गया। अचानक टायर फटने से तेज रफ्तार टैंपो बेकाबू होकर कई बार सड़क पर पलटी खा गया। ऐसे में टैंपो में सवार मजदूर हवा में उछल कर सड़क पर गिर गए। हादसे में पाली शहर के प्रतापनगर निवासी धन्नाराम (36) की मौके पर मौत हो गई।

वहीं टैंपो ड्राइवर सहित 12 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही रोहट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों का बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान पाली के प्रताप नगर निवासी बीना (40) पत्नी रतनलाल भाट की मौत हो गई। ड्राइवर सहित अन्य 11 का इलाज जारी है।

इन घायलों का इलाज जारी…

हादसे में चिमनपुरा गांव निवासी लखन (55) पुत्र पप्पू बंजारा, प्रतापगढ़ (बासंवाड़ा) निवासी विकास (21) पुत्र नारायण, बांसवाड़ा के खराड़ी (धानपुर) निवासी ईश्वर (25) पुत्र हीरालाल, पाली के प्रताप नगर निवासी सम्पतलाल (24) पुत्र लालाराम बंजारा और बांसवाड़ा जिले के नानका भाटा (महुक्षीवाड़ा) निवासी मुकेश पुत्र नानका भाट गंभीर घायल हो गए। इनके अलावा 8 और घायलों का इलाज जारी है।

Next Article