For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

हनी ट्रैप में अजमेर की युवती सहित 2 गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर लोगों को बनाया शिकार

03:38 PM Jan 31, 2023 IST | Sanjay Raiswal
हनी ट्रैप में अजमेर की युवती सहित 2 गिरफ्तार  इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर लोगों को बनाया शिकार

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले की एक युवती को उसके दोस्त के साथ चित्तौड़गढ़ पुलिस ने हनी ट्रैप में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी दुष्कर्म के झूठे मुकदमे से बचने की एवज में एक युवक से 15 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी हुई है। चित्तौड़गढ़ एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रुपये ऐठने के आरोप में एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 15 लाख रुपये की डिमांड करने वाली शातिर युवती आशा माली निवासी हरिभाऊ उपाध्याय नगर अजमेर और भगत सिंह उर्फ पप्पू बंजारा पुत्र मंगल सिंह बंजारा निवासी बागरिया बस्ती अजमेर को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

एचएचओ विक्रम सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के कलेक्ट्री चौराहे पर पुलिस को झगड़े की सूचना मिली। मौके पर पहुंची से वहां मौजूद पीड़ित युवक ने पुलिस से मदद मांगी और मारपीट कर रही युवती व उसके दोस्त से बचाने को कहा। पुलिस ने जब सारी बात सुनी हनी ट्रैप का मामला सामने आया। पुलिस तीनों लोगों को पकड़कर थाने लेकर आई, जहां पीड़ित युवक ने दोनों लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

परेशानी में बताकर मांगे 5 हजार रुपए…

पीड़ित युवक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती आशा माली नामक युवती से हुई। जिसने खुद को अजमेर की निवासी बताया। बाद में 21 जनवरी को आशा माली ने परेशानी में होने की बात कहकर 5 हजार रुपए पेटीएम कराने की जिद की। जिस पर पीड़ित ने उक्त राशि उसके कहे अनुसार पेटीएम पर भेज दी। इसके बाद लगातार आशा उससे मैसेज में बात करने लगी। 28 जनवरी को पीड़ित किसी काम से अजमेर गया जहां उससे मिलने के लिए आशा माली आई। आरोपी आशा माली पीड़ित युवक को अपने साथ फ्लैट पर उसके माता पिता से मिलवाने की बात कहकर ले गई। फ्लैट पर उसने चाय में नशीला पदार्थ पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। तीन घंटे बाद होश आने पर आशा उसे अस्पताल ले जाने की बात कहने लगे, लेकिन वह चित्तौड़गढ़ के लिए निकल गया।

अगले दिन आरोपी युवती पहुंची चित्तौड़गढ़

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 29 जनवरी को आशा माली चित्तौड़गढ़ पहुंच गई और सुबह से उसे फोन करके मिलने का दबाव बनाने लगी। जब वह कलेक्ट्री चौराहे पर पहुंचा तो वहां आशा के साथ एक व्यक्ति था जिसने खुद का नाम पप्पू बंजारा बताया। आशा ने पीड़ित युवक से 15 लाख रुपए की डिमांड की। रुपए नहीं देने पर उसे दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। जब उसने मना किया तो पप्पू बंजारा और आशा उसके साथ मारपीट करने लगे व उसकी बेहोशी के दौरान ली गई अश्लील फोटो को वायरल करने की भी धमकी देने लगे।

खुद को वकील बताकर लोगों से वसूले पैसे

एसएचओ विक्रम सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के जरिए अवैध वसूली करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त मुकदमे में आरोपी युवती आशा माली निवासी हरिभाऊ उपाध्याय नगर अजमेर और भगत सिंह उर्फ पप्पू बंजारा पुत्र मंगल सिंह बंजारा निवासी बागरिया बस्ती अजमेर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी आशा ने बताया कि वह इंस्टाग्राम के जरिए युवकों को दोस्त बनाती है और बाद में उन्हें दुष्कर्म के मुकदमे की धमकी देकर मोटी रकम ऐंठ लेती है। वह खुद को वकील बताकर भी लोगों से वसूली कर चुकी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

.