18वीं राष्ट्रीय स्काउटस- गाइड जम्बूरी का समापन, युवा देश को आत्मनिर्भर बनाने में दें योगदान- ठाकुर
जयपुर। केंद्रीय सूचना-प्रसारण व युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पाली के रोहट में 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी के सोमवार को हुए समापन समारोह में युवाओं से देश को आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान देने का आह्वान किया। ठाकुर ने देशभर से आए स्काउट और गाइड को देश का भविष्य बताते हुए उन्हें आगे बढ़कर कर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हो रहे जम्बूरी कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़कर स्काउट-गाइड अपना नेटवर्क बढ़ा सकते हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में करीब 67 साल बाद 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजित हुई, जहां लगभग 35 हजार स्काउट-गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स के साथ बांग्लादेश, सऊदी अरब, घाना, श्रीलंका, मलेशिया, नेपाल, केन्या आदि देशों के भी 400 से ज्यादा स्काउट-गाइडस ने भाग लिया।
यहां रात्रि में इंटरनेशनल नाइट एवं पारंपरिक फैशन शो के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम और एडवेंचर एक्टिविटी आयोजित हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन 4 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया गया था। समापन के मौके पर शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला व प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली मौजूद रहे।
प्रबंधन व कौशल का बेहतरीन उदाहरण जम्बूरी: व्यास
राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपालकृष्ण व्यास ने कहा कि यह जम्बूरी स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य के प्रबंधन व कौशल का बेहतरीन उदाहरण है। व्यास ने जम्बूरी स्थल पर विभिन्न प्रान्तों के स्काउट-गाइड कैम्पस का अवलोकन किया। उन्होने यहा बने हॉस्पिटल का भी अवलोकन किया। इस दौरान वहां मौजूद मरीजों, चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ से फीडबैक लिया। इसके बाद व्यास ने एडवेंचर एक्टिविटीज का अवलोकन कर वहां मौजूद लोगों से संवाद किया। कार्यक्रम में एडवेंचर एक्टिविटीज, वाटर एक्टिविटीज हॉर्स राइडिंग आदि को लेकर देश-विदेश के स्काउट्स में जबरदस्त क्रेज नजर आया।
गाइड्स जम्बूरी की यादों को जीवन में संजोए: सोनी
अलवर जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी ने समापन के मौके पर कहा कि जम्बूरी में भाग लेने वाले देश-विदेश से आए सभी स्काउट-गाइड्स इसकी यादों को अपने जीवन में संजोए। उन्होंने बताया कि गर्म पानी और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर गठित राज्यस्तरीय कमेटी के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि देश-विदेश से आने वाले स्काउट-गाइड और अन्य अतिथियों के लिए किसी प्रकार की कोई कमी व्यवस्थाओं में नहीं रहे। उन्होंने दिव्यांग जनों द्वारा उत्साह से ली जा रही भागीदारी को प्रेरणादायी बताया और कहा कि उनकी भागीदारी इस आयोजन को और अधिक खास बनाती है।
(Also Read- शाम 5 बजे भाजपा कोर कमेटी की बैठक, बजट सत्र में गहलोत सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति !)