For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

18वीं राष्ट्रीय जंबूरी का समापन आज, सीएम गहलोत और केंद्रीय मंत्री ठाकुर करेंगे शिरकत

10:06 AM Jan 09, 2023 IST | Supriya Sarkaar
18वीं राष्ट्रीय जंबूरी का समापन आज  सीएम गहलोत और केंद्रीय मंत्री ठाकुर करेंगे शिरकत

प्रदेश के पाली जिले के रोहट में 4 जनवरी से शुरू हुई 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी के समापन पर सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहेंगे। सात दिवसीय जम्बूरी में देश-विदेश से करीब 35 हजार स्काउट-गाइड्स शामिल हुए। यहां 2000 बीघा में अस्थाई गांव बनाया गया था, जिसमें मार्केट से लेकर छोटे- छोटे गांव बसाए गए थे। यहां सात दिन स्काउट-गाइड्स ने कई प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम किए।

Advertisement

इस दौरान यहां अलग-अलग क्षेत्रों की सांस्कृतिक पहचान देखने को मिली। यहां आए आगंतुकों ने रविवार को खादी की स्टाल्स पर चरखे से सूत तैयार करने का अनुभव भी लिया विकास प्रदर्शनी में खादी बोर्ड की ओर से लगी स्टाल आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। स्टाल पर लोग और स्काउट गाइड चरखे से सूत तैयार करते हुए प्रत्यक्ष देख रहे हैं। स्टाल पर खादी से बने कोट, साड़ियां, दरियां, मफलर, कुर्तें आदि लगाए गए हैं, जिनकी सुंदरता को देख यहां आने वाले लोग इनके बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

वर्चुअल रियलिटी से की ब्रह्मांड की सैर

वर्चुअल रियलिटी से युवा व वृद्धजन समेत दिव्यांगजन भी वर्चुअल रियलिटी का अनुभव लेते दिखे। ग्रामीण महिला ने अनुभव साझा करते हुए बताया कि ब्रह्मांड की सैर का अनुभव अनोखा है। यहां वृद्धजनों ने भी वर्चुअल रियलिटी ग्लास से स्पेस स्टेशन और ब्रह्मांड की सैर का आनंद लिया। यहां गेमिंग में क्रिकेट, सिटी वॉक, स्पेस वॉक, स्पेस स्टेशन वॉक, ब्रह्मांड की सैर के जरिए यहां आने वाले लोगों का नई टेक्नोलॉजी से मनोरंजन किया जा रहा है। एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को लेकर जंबूरी में आए सभी विजिटर्स में भारी उत्साह और कौतुहल देखने को मिल रहा है। यहां स्टाल पर वर्चुअल रियलिटी ग्लास से सिटी वॉक में गगनचुंबी इमारत,मेट्रो सिटी, पार्क आदि का प्रदर्शन अनोखा है।

छात्रों के लिए चिलैक्स प्रतियोगिता 

प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी पर आधारित चिलैक्स क्विज प्रतियोगिता छात्रों के आकर्षण का केन्द्र बन गई है। छात्र अपने सामान्य ज्ञान में वृद्धि करने के लिए भी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। एक चिलैक्स प्रतियोगिता में 10 सवाल पूछे जाते हैं। प्रत्येक सवाल के 4 विकल्प में से एक सही जवाब का चयन करना होता है। सबसे कम समय में अधिक सही उत्तर देने वाले टॉप 3 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाता है।

हॉट एयर बैलून से कर रहे हैं सैर 

यहां सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र हॉट एयर बैलून बना है, जिससे स्काउट्स आकाश से यहां का विशाल दृश्य देख पा रहे हैं। जम्बूरी में वे सभी एक्टिविटी फ्री हैं, जिनके लिए लोग देश-विदेश के अलग-अलग कोनों में जाते हैं। इनमें कैमल राइड, मंकी रोप, पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून जैसी अनेक एडवेंचर एक्टिविटी आयोजित हो रही हैं। इसके अलावा वाटर एक्टिविटी भी आकर्षण का केंद्र बनी है, जहां बड़ी संख्या में लोग बोट राइडिंग एक्टिविटी का आनंद उठा रहे हैं।

(Also Read- भाजपा में नेतृत्व की रार: पार्टी की राष्ट्रीय सचिव के बड़े बयान से गरमाई सियासत, अलका बोलीं- गजेंद्र सिंह संभालें कमान)

.