देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 188 नए मामले आए सामने, इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या हुई कम
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 188 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,79,319 हो गई है। वहीं इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या घटकर 2,554 रह गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरूवार को सुबह 8 बजे अपडेटेड आंकड़ें जारी किए गए। इन आंकड़ों के अनुसार कोरोना महामारी से देश में अब तक 5,30,710 लोगों की मौत हो चुकी है। बात करें संक्रमण की दैनिक दर की तो 0.10 प्रतिशत रही। जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत है।
मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या घटकर 2,554 रह गई है, जो कि कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। वहीं पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 16 मामलों की कमी दर्ज की गई है। बता दें कि देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है।
इन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कुल 4,41,46,055 लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं। जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देशभर में चलाए गए टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 के टीकों की 2,20,12,33,762 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
(Also Read- राजस्थान में कोरोना के सबसे नए वैरिएंट की दस्तक, जयपुर में मिला पहला मरीज)