कोटा में एक और स्टूडेंट्स ने की आत्महत्या, 11 दिनों में 3 छात्रों की मौत
कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में स्टूडेंट्स की मौत और सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। वहीं अब कोचिंग सिटी में एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली है। 17 वर्षीय छात्रा ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया । यह घटना बुधवार शाम करीब 7 बजे की है।
कुन्हाड़ी थाना सीआई गंगासहाय ने बताया कि छात्रा कृष्णा (17) बाड़मेर जिले की रहने वाली थी। मृतका कृष्णा चार भाई-बहिनों में तीसरे नम्बर की थी। कृष्णा यहां रहकर ऑनलाइन नीट की तैयारी कर रही थी। पुलिस ने बताया कि छात्रा कृष्णा के साथ उसके भाई-बहन लैंडमार्क सिटी इलाके में कृष्णा पैराडाइज अपार्टमेंट में किराए के फ्लैट में रहती थी। शाम करीब सात बजे कृष्णा के हॉस्टल की इमारत से नीचे गिरने की सूचना मिली। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है।
छात्रा ने दूसरी मंजिल से चौथी पर जाकर लगाई छलांग…
जानकारी के मुताबिक, मृतका छात्रा कृष्णा मल्टीस्टोरी इमारत में दूसरे फ्लोर पर रहती थी। शाम के समय कृष्णा की बड़ी बहन फ्लैट पर ही थी। इसी बीच कृष्णा हॉस्टल की दूसरी मंजिल से चौथी पर चली गई। यहां से कृष्णा नीचे कूद गई। नीचे गिरते ही छात्रा की मौत हो गई।
11 दिनों में 3 छात्रों की मौत…
बता दें कि कोटा में स्टूडेंट्स की आए दिन मौत के मामले सामने आ रहे है। बीते 11 दिनों 3 छात्रों की मौत हो गई हैं। इससे पहले 3 फरवरी को जवाहर नगर इलाके में हॉस्टल छठी मंजिल से गिरकर नीट की तैयारी कर रहे छात्र ईशांशु भट्टाचार्य (20 साल) धूपगुड़ी, जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) निवासी की मौत हुई थी।
यूपी के छात्र ने फंदा लगाकर की आत्महत्या…
इससे पहले 30 जनवरी को भी एक छात्र की मौत हुई थी। लैंडमार्क सिटी इलाके में जईई प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग कर रहे यूपी के प्रयागराज निवासी रणजीत (17) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
छात्र ने आत्महत्या का किया था प्रयास
इससे पहले 29 जनवरी को एक और छात्र ने आत्महत्या का प्रयास किया था। कोटा के विज्ञान नगर इलाके में छात्र ने हॉस्टल की चौथी मंजिल की बालकनी से छलांग लगाई थी। उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।